Aadhar upi registration | आधार कार्ड से यूपीआई पिन कैसे बनाये | Aadhar Card Se UPI Registration Kaise Kare | how to register upi without debit card | without atm upi registration | Aadhar card se phone pay कैसे चलाये
Aadhar upi registration 2022 : हेलो दोस्तों आपका साधर अभिनंदन है हमारी वेबसाइट indiasevak.com पर आज हम आपको आधार कार्ड से यूपीआई पिन कैसे बनाये उस की जानकरी देंगे। आप सभी को पता होगा कि थोड़े दिन पहले ही Aadhar upi registration का ऑप्शन आया है डिजिटल पेमेंट में। यानी आप बिना atm के जरिये ही Aadhar Card Se UPI Registration कर सकते है।
आधार कार्ड से यूपीआई पिन कैसे बनाये
दोस्तों अब तक आपको UPI रजिस्ट्रेशन के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी, और कई बार ऐसा भी होता था कि आपके पास डेबिट कार्ड नहीं था जिसके कारण आप UPI रजिस्टर नहीं कर पाते थे|
दोस्तों अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है और आप बिना डेबिट कार्ड के UPI को रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है, वो अच्छी खबर यह है कि अब आप बिना डेबिट कार्ड के UPI रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वह कैसे कर सकते हैं आपको इस आर्टिकल में बताई गई है, तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े और सभी दोस्तों के पास आर्टिकल को शेयर कीजिएगा जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है और वह चाहते हैं UPI registration कराना तो वह कर सकते है…
NPCI New update Aadhar upi payment
अब NPCI की तरफ से एक नए फीचर को लाया गया है, UPI Registration के लिए | वह नया फीचर यह है कि अब आप अपने आधार कार्ड से UPI registration कर सकते हैं |
आधार कार्ड से UPI registration करने का नया फीचर एनपीसीआई के द्वारा लाया गया है यदि आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है और आप चाहते हैं बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई रजिस्ट्रेशन करना तो यह संभव है आपके आधार कार्ड से |
Without Debit Card UPI Registration कैसे करें?
दोस्तों आप अपने आधार कार्ड की मदद से यूपीआई रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया को इस पोस्ट में बताई गई है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़ेगा |
Note: आप सभी को बता दु ये सुविदा फिलहाल bhim upi app पर दी गयी है और वो भी सिर्फ़ दो बैंक के लिए जल्द ही ये सुविदा सभी बैंकों पर लागू होगी
UPI Aadhaar Payment – Overview
Name of the Article | UPI Aadhaar Payment |
Type of Article | Latest Update |
Name of the App | BHIM – MAKING INDIA CASHLESS APP |
Subject of Article | Observation of UPI Aadhar Payment |
Name of the Banks Providing UPI Aadhaar Payment Feature? | Central Bank of India, Canara Bank, Cosmos Bank |
APP Updated On | April 8, 2022 |
Total Installs | 50,000,000+ |
Required Android | 5.0 and up |
Current Version | 2.9.5 |
Official Website | Click Here |
UPI Aadhaar Payment 2022
आप सभी आधार कार्ड धारक अब अपने – अपने आधार कार्ड के यू.पी.आई की मदद से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से हैं –
- UPI Aadhaar Payment करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में, BHIM – MAKING INDIA CASHLESS एप्प को डाउनलोड करना होगा,
- इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको इस Direct LInk पर क्लिक करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- अब आपको इस एप्प को डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा,
- इंस्टॉल होने के बाद आपको इस एप्प को ओपन करना होगा,
- ओपन करने के आपको रजिस्ट्रैशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा –
- यहां पर आपको आधार कार्ड वाले विकल्प का चयन करना होगा,
- इसके बाद आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा,
- अपना UPI PIN and Password सेट करना होगा और
- अन्त में, आप आसानी से UPI Aadhaar Payment करके इस नये फीचर का प्रयोग कर सकते है आदि।
दोस्तो हमने आपको Aadhar upi registration करने की पूरी जानकारी दे दी है फिर भी आपको कोई दिक्कत आती हो तो कमेंट करके पूछ सकते है
आपको पोस्ट पसंद आई हो तो शेयर जरूर करे।
महत्वपू्र्ण लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ :- Aadhar Card Se UPI Registration Kaise Kare
Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye कैसे बनाते हैं?
अब भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि कोई भी बैंक खाता धारी Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye बना सकता है | संबंधित जानकारी आपको इसी पोस्ट में मौजूद मिलेगी |
क्या बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई एप्स, भीम ऐप्स किया जा सकता है?
जी हां अब आप यूपीआई सेवाएं देने वाले सभी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं | अब आपको आधार कार्ड देना है |
क्या बिना एटीएम के यूपीआई कोड बनाने में मोबाइल नंबर जरूरी है?
जी हां ग्राहक के खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तथा आधार कार्ड के भी साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
क्या बिना आधार कार्ड के यूपीआई पिन कोड बना सकते हैं?
जी नहीं! आप के आधार कार्ड को खाते से लिंक करना अनिवार्य है तथा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है |
यूपीआई कोड कैसे बनाते हैं?
इस समय आप यूपीआई कोड दो तरीकों से बना सकते हैं, आधार कार्ड की मदद से तथा एटीएम कार्ड की मदद से घर बैठे या इस पोस्ट को देखकर भी बना सकते हैं |