Agnipath Pravesh Yojana | अग्निपथ प्रवेश योजना क्या है | भारतीय सेना भर्ती अग्निपथ योजना | अग्निवीर योजना | सैनिक अग्निवीर योजना | Agneepath Yojana in Hindi | Agneepath scheme apply | Agneepath scheme eligibility | Agneepath Bharti yojana | Agnipath yojana online apply | Agneepath Yojana Age Limit | Agneepath yojana qualification | Agneepath yojana recruitment 2022 | Agnipath yojana form | अग्निपथ योजना योग्यता | अग्निपथ योजना pdf
Agnipath Pravesh Yojana 2022: सभी भाइयो का एक बार फिर से स्वगात करता हूं हमारी वेबसाइट indiasevak.com में , आज हम जिस विषय की बात कर रहे है हु वो सायद सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात होगी । क्यों कि अब भारतीयों सैनिकों को जवान नही अग्निवीर कहा जायेगा
मोदी सरकार ला रही है अग्निपथ योजना, सेना भर्ती में होगा बड़ा बदलाव
नरेंद्र मोदी सरकार इसके लिए ‘अग्निपथ प्रवेश योजना‘ लाने वाली है. इस नए सिस्टम के तहत सेवा में आए सैनिकों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा और सैनिक मात्र तीन वर्ष की नौकरी के बाद सेना से हट जाएंगे और वे सिविल सेक्टर की नौकरियों में ट्राई कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि अब सरकार 3 वर्ष के लिए ही का चयन करेगी.
Agneepath Entrance Scheme: अग्निपथ प्रवेश योजना क्या है
भारत देश मे आज मोदी सरकार की नई योजना लायी गयी है जिसमे सेना में जाने वाले अग्निवीरों को 3 साल की नोकरी देगी जिस से वो सेना में भर्ती होकर देश रक्षा के लिए अपना योगदान दे सके। सेना में भर्ती होने वालों को Agnipath Pravesh Yojana के तहत सैनिक ना बोलकर अग्निवीर कहा जायेगा।
PNB online account opening 2022: PNB में ऑनलाइन खाता कैसे
Jan aadhar card mobile number update 2022: जन आधार अपडेट कैसे करें?
Paytm ka atm app download 2022: पेटीएम का एटीएम डाउनलोड करे
(rajssp.raj.nic.in) राजस्थान पेंशन योजना 2022: Rajssp Apply Online
Agnipath recruitment yojana 2022
एएनआई को बताया कि इन चार वर्षों के सेवाकाल के दौरान जवानों को ‘अग्निवीर’ (fire warriors) कहा जाएगा। इस कार्यकाल के बाद रक्षा बलों के पास यह विकल्प रहेगा कि वह अग्निवीरों में से कुछ को सेवा में कायम रख सकेंगे। इस योजना को अंतिम रूप देने की चर्चा अंतिम स्तर पर है। सूत्रों ने कहा कि तीनों सेना फिलहाल योजना के संचालन का प्रस्तुतीकरण दे रही हैं। सरकार के शीर्ष स्तर पर प्रस्तुतियां दी जा चुकी हैं। शीर्ष नेतृत्व का योजना का पूरा समर्थन है।
Agnipath Pravesh Yojana 2022 के तहत 1.25 लाख पद रिक्त भरे जायेंगे
कोविड-19 महामारी के दौरान सशस्त्र बलों में सैनिकों की भर्ती पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था। तीनों सेनाओं में 1.25 लाख से ज्यादा पद रिक्त हैं। इस अग्निपथ योजना को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित विभागों के साथ बातचीत करके रूपरेखा तैयार की जायेगी।
Agneepath Yojana in Hindi 2022
देश के हजारो लाखो युवाओ का सपना है की वे सेना में भर्ती हो. इन युवाओ का सपना अब पूरा होगा. सरकार ने अग्निपथ योजना को शुरू किया है. इस योजना के तहत युवाओ को 4 साल के कार्यकाल के लिए सेना में भर्ती किया जायेगा. 4 साल के बाद इन युवाओ का कार्यकाल पूरा हो जायेगा. इस योजना के तहत जिन युवाओ का चयन होगा उनको अग्निवीर कहा जायेगा. कार्यकाल पूरा होने के बाद इन अग्निवीरों में से 25% को स्थाई कर दिया जायेगा. Agneepath Bharti Yojana के तहत सेना के तीनो शाखाओ जल सेना, वायु सेना और थल सेना में भर्ती की जाएगी.
Agneepath Bharti yojana टूर ऑफ ड्यूटी के तहत
इस अग्निपथ योजना योजना के तहत सेना में सेवा पूरी करने के बाद युवाओं को दूसरी नौकरी के लिए सेना मदद करेगी. इन युवाओं को कॉरपोरेट सेक्टर के लिए तैयार करने की योजना भी सेना बना रही है. सेना में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कॉरपोरेट जगत के लिए भी तैयार किया जाएगा ताकि उनकी मांग बरकरार रहे.
Agneepath scheme eligibility अग्निपथ भर्ती योजना के लिए पात्रता
केवल वे ही युवा अग्निवीर बन सकते है जो इसके लिए पात्रता रखते है. इस योजना में आवेदन करने के लिए अग्निपथ योजना योग्यता इस प्रकार है:
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक कम से कम 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए.
- आपको स्वास्थ्य से जुडी सभी पात्रता को पूरा करना होगा.
- आवेदक की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक होनी चाहिए.
- महिला और पुरुष दोनों इसके लिए आवेदन कर सकते है.
Agneepath Yojana Age Limit
सेना प्रमुखों ने बताया है कि वर्तमान में सभी सेनाओं में सैनिकों की औसत आयु 32 वर्ष है. सेनाओं को यूथफुल बनाने के लिए अग्निपथ स्कीम लायी गई है. अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच है.
Agneepath yojana qualification
सेना भर्ती के लिए निर्धाारित शैक्षणिक योग्यता पूर्ववत ही रहेगी. 12वीं पास उम्मीदवार भर्ती के लिए पात्र होंगे. उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर ही होगा, जो 4 वर्षों के लिए अग्निवीर के तौर पर सेना में अपनी सेवाएं दे सकेंगे.
Agneepath Bharti Yojana Documents required
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण
- मोबाइल नंबर, आपके मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक होना जरुरी है आधार कार्ड लिंक विथ मोबाइल नंबर
- शिक्षा का प्रमाण
- निवास प्रमाण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता विवरण
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- आय प्रमाण
Agneepath Yojana Salary अग्निपथ योजना वेतन
इस योजना में सामिल होने वाले युवाओ को प्रतिमाह वेतन (Agneepath Yojana Salary) के साथ साथ अन्य लाभ भी दिया जायेंगे. अग्निवीरों को दिया जाने वाले वेतन इस प्रकार है:
- प्रथम वर्ष अग्निवीर को लगभग 4.76 लाख रूपये का पैकेज दिया जायेगा.
- चोथे वर्ष में लगभग 6.92 लाख रूपये की बढ़ोतरी की जाएगी.
- यानि की प्रतिमाह लगभग 50 हजार रूपये की सेलरी अग्निवीर की होगी.
- अग्निवीर को 4 साल की नौकरी पुरी होने के बाद सवा निधि के रूप में 11 लाख रूपये की राशी दी जाएगी जो टेक्स फ्री (Tax Free Service Fund Package) होगी.
Agneepath Scheme Application Form
Agneepath Scheme 2022 Application Form: रिक्तियों और शामिल होने की प्रक्रिया सशस्त्र बलों की संबंधित वेबसाइटों, joinindianarmy.nic.in, joinindiannavy.gov.in, और careerindianairforce.cdac.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना की घोषणा 14 जून 2022 को की गई थी और आवेदनों का उद्घाटन शीघ्र ही शुरू होने की संभावना है।
Agneepath Scheme Notification PDF 2022
Agneepath Scheme Official Notification: अग्निपथ सेना भर्ती का आधिकारिक नोटिफ़िकेशन का लिंक नीचे दे दिया जाएगा, जिसे आप आसानी से डाऊनलोड कर सकते है।
Agnipath yojana online apply kase kare
देश के हजारो युवा इस योजना में आवेदन करने के लिए बेसबरी से इन्तजार कर रहे है. आपको बता दे की अभी इस योजना की घोसना की गई है. अभी इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है. जैसे ही इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाता है हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे इसलिए आप इस आर्टिकल के साथ जुड़ सकते है और अपने डिवाइस में इसे बुकमार्क कर सकते है.
संदर्भ
इस आर्टिकल में हमने आपको अग्निपथ योजना 2022 के बारे में में पूरी जानकारी (Agneepath Yojana Details) प्रदान की है.
आशा करता हूँ दोस्तों की आपको यह आर्टिकल informative लगा होगा. अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो प्लीज आप इसे अधिक से अधिक शेयर करे.
Important Links
अग्निपथ योजना | CLICK |
Official website | Click |
Online Status Check | CLICK |
Join our telegram channle | Click |
Join our whatsapp group | Click |
Agneepath Scheme Recruitment 2022 FAQ’s
अग्निपथ योजना क्या है?
अग्निपथ सशस्त्र बलों के लिए एक अखिल भारतीय अल्पकालिक सेवा युवा भर्ती योजना है। अग्निवीर के रूप में जाने जाने वाले रंगरूट विभिन्न इलाकों – रेगिस्तान, पहाड़, भूमि, समुद्र या हवा में काम करेंगे।
अग्निवीर क्या है?
जिन युवाओ का चयन अग्निपथ योजना के तहत दिया जायेगा उनको अग्निवीर कहा जायेगा.
अग्निपथ योजना में आयु सीमा क्या है?
इस योजना में सभी सेना के लिए आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष है.
अग्निपथ योजना के तहत दी गई सेवा अवधि क्या है?
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों को चार साल के लिए नियोजित किया जाएगा।
अग्निपथ योजना के तहत कितना वेतन दिया जायेगा?
वेतन की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है.
अग्निपथ भर्ती योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना में आवेदन करने की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है.