Bank bc kaise le, bank mitra,csp bank mitra ,ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले,bank bc apply,bank bc apply online,bc point apply online,bank mitra login,How To Open Grahak Seva Kendra In Hindi, , ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन, सभी ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Grahak Seva Kendra Registration, ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें, CSP Online Registration, Grahak Seva Kendra In Hindi
Bank bc kaise le: ग्राहक सेवा केंद्र(Grahak Seva Kendra )के बारे में आप जरुर जानते होंगे। और यह भी जानते होंगे ग्राहक सेवा केंद्र से काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। Grahak Seva Kendra (CSP) से पैसे के साथ-साथ आपको इज्जत भी मिलती है। ऐसे में यदि आप बेरोजगार हैं। तो आप भी ग्राहक सेवा केंद्र (Bank bc) खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है।
बैंक मित्रों का काम सरकार से जुड़ा हुआ कार्य होता है | जो व्यक्ति लोगों की सहायता करते हुए, उनके बैंक खाते खुलवाने, बीमा करवाने, बैंक पैसे जमा करवाने, बैंक से जमा राशि को बाहर निकलवाने आदि काम करते हैं | उन्हें बैंक मित्र या Bank Mitra CSP कहा जाता है | उनका प्रमुख काम बैंक से सम्बंधित लोगों कि सहायता करना होता है | इसके लिए पंजीकरण (Registration) करवाकर सरकार से जुड़कर काम करना रहता है | यदि आप भी बैंक मित्र (Bank Mitra) बनना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको बैंक मित्र कैसे बनें, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
आपको कंप्यूटर की नॉलेज ही काफी है। यदि आप बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं। या इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं। तो आप Grahak Seva Kendra (CSP) खोलकर अच्छी कमाई के साथ साथ अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं। जो आपके आगे के कैरियर में काफी मददगार साबित हो सकता है।
आप ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोल सकते हैं। मिनी बैंक कैसे ले? इसके लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा। साथ ही ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, grahak seva kendra, sbi grahak seva kendra, csp kaise khole,Bank bc kaise le 2022,Bank bc apply, sbi grahak seva kendra online registration, ग्राहक सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। हम यहां आपको पूरी जानकारी प्राप्त करा रहे हैं।
कौन सर्विस को ऐड किया गया यह कंप्लीट जानकारी आपको पोस्ट पर बताइए गई है
ऐसे ही csc seva, aeps, बैंकिंग की अपडेट पाने की लिए आप हमसे जुड़ सकते है
Bank Bc,ग्राहक सेवा केंद्र क्या है?
ग्राहक सेवा केंद्र को CSP नाम से भी जाना जाता हैं। और अगर हम CSP के Full Form की बात करे तो इसका फुल फॉर्म Customer Service Point होता हैं। Customer Service Point (CSP), ग्राहक सेवा केंद्र का इंग्लिश अनुवाद हैं। कस्टमर सर्विस पॉइंट को एक मिनी बैंक (bank bc 2022)भी कहा जाता हैं।
इस ग्राहक सेवा केंद्र का उददेश्य दूरदराज इलाकों में बसे लोगो को बैंकिंग सुविधा मुहैया करवाना हैं। अगर आप इस काम में दिलचस्बी रखते हैं तो आप आसानी से ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं और लोगो की मदद कर सकते हैं।
ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को कई किलोमीटर दूर जाना होता है। ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों द्वारा मिनी बैंक पॉइंट – Grahak Seva Kendra (CSP) खुलवाकर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
bank mitra 2022
बैंक मित्रों को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने की जिम्मदारी सौंपी जाती है | बैंक मित्र को खासकर उन जगहों की जिम्मेदारी सौंपी जाती हैं, जहाँ पर किसी बैंक शाखा की सुविधा नहीं दी रहती है और न ही कोई एटीएम रहता है | इस तरह में बैंक मित्र ही उन जगहों के लोगों तक पहुंचकर प्रधानमंत्री योजना से संबंधित जानकारी देते हैं और साथ ही उन्हें धन राशि पहुंचाने का भी काम करवाते है |
बैंक मित्र क्या होता है (what is a bank mitra Agent)
बैंक मित्र या CSP बैंक के प्रतिनिधियों या एजेंट के रूप में काम करता है और नागरिकों को बैंकिंग से जुड़ी हुई सभी सेवाएं देता है तो बैंक मित्र को बैंक नियुक्त करता है अपने बैंकिंग संबंधी कार्यों के लिए जैसे खाता खोलना, नकदी जमा करना, नगद निकासी करना इस तरह से इन सभी कार्यों के लिए बैंक मित्र की नियुक्ति बैंक करता है।
Bank Bc kaise le 2022
बैंक मित्र कैसे बने तो अगर आप भी बैंकिंग सेवाओ से जुड़े हुए काम करना चाहते हैं तो यह आपके लिए है आप बैंक मित्र बन सकते हैं इसके लिए सीएसपी बैंक मित्र मे भर्ती होने के लिए एक निश्चित योग्यता की जरूरत होती है अगर आप यह योग्यता पूरी करते हैं तो आप बैंक मित्र बन सकते हैं।
हम नीचे आपको जानकारी शेयर कर रहे हैं कि बैंक मित्र के लिए क्या-क्या जरूरी होता है क्या-क्या कागजात हमारे पास होने चाहिए और क्या-क्या उपकरण हमारे पास होना चाहिए इन सभी की जानकारी आपको होनी चाहिए अगर यह सभी आप मुहैया करा पाते हैं तब आप बड़ी आसानी से बैंक मित्र बनकर बैंकिंग सेवाओं संबंधी कार्य कर सकते हैं और अपना इनकम कर सकते हैं.
Bank mitra 2022 बनने के लिए ज़रूरी कागजात | Document Required for CSC Bank Mitra
बैंक मित्र बनने के लिए आपके पास कंप्यूटर से डाउनलोड किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म होना चाहिए |
- आईडी प्रूफ (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, इलेक्शन कार्ड)
- रेसिडेंशियल प्रूफ (इलेक्ट्रिक बिल, टेलीफोन बिल, आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड)
- बिज़नेस एड्रेस (इलेक्ट्रिक बिल, टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड)
- एजुकेशन प्रूफ – दसवीं की मार्कशीट
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट- पुलिस वेरिफिकेशन, पासबुक कॉपी/कैंसल्ड चेक– कमीशन अकाउंट डिटेल्स के लिए पासपोर्ट साइज़ दो फोटो आदि डॉक्युमेंट्स होने आवश्यक है |
कौन-कौन बैंक मित्र बन सकते हैं?
- दसवीं तक पास होने के साथ-साथ कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज हो, तो कोई भी वयस्क बैंक मित्र बन सकता है.
- इसके अलावा रिटायर्ड हो चुके बैंक एम्प्लाई, शिक्षक, बैंक व सैनिक भी इसे रोज़गार के रूप में अपना सकते हैं.
- साथ ही केमिस्ट शॉप, किराना शॉप, पेट्रोल पंप, स्वयं सहायता समूह, पीसीओ, कॉमन सर्विस सेंटर आदि भी बैंक मित्र के रूप में काम कर सकते हैं.
- यदि आप बैंक मित्र बनने के इच्छुक हैं, तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी बैंक की शाखा से संपर्क करें.
बैंक मित्र के कार्य | Working of Bank Mitra
1.एक बैंक मित्र का प्रमुख काम प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बचत और दूसरी सुविधाओं के बारे में लोगों को पूरी जानकारी देना और इन योजनाओं द्वारा जागरूक करना होता है |
2.लोगों को सेविंग्स और लोन से संबंधित जानकारी प्रदान करना होता है |
3.ग्राहकों की पहचान करना |
4.लोगों द्वारा दी गई सभी जानकारी के बारे में अच्छे से छानबीन करना |
5.किसी ग्राहक द्वारा दी गई राशि को संभालकर जमा करवाना|
6.राशि का समय पर भुगतान करना और उसे जमा करना |
bank mitra salary,बैंक मित्र की सैलरी
बैंक मित्र को सैलरी के रूप में बैंक मित्र को न्यूनतम 5000 तक की फिक्स्ड सैलेरी दिया जाता है इसके अलावा अकाउंट में लेनदेन पर अलग से भी कमीशन दिया जाता है और ऊपर में दिए गए विभिन्न तरह के बिल भुगतान पर भी अलग से कमीशन बैंक मित्र को मिलता है.
bank bc kaise le ,बैंक मित्र के लाभ | Benefits
1. बैंक मित्रों के रूप में कार्य कर रहें लोगों के लिए अलग से एक कर्ज़ स्कीम तैयार की जाती है |
2.इस Bank Mitra Scheme से आपको बैंक की तरफ से कंप्यूटर, कार या फिर अन्य वाहन आदि ख़रीदने के लिए सवा लाख तक लोन मिलेगा |
3. इसमें 50 हज़ार उपकरण के लिए, 25 हज़ार कार्यशील पूंजी व 50 हज़ार वाहन का कर्ज़ लागू किया जाएगा |
4.इस कर्ज को चुकाने के लिए उस व्यक्ति को 35 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय दिया जाता है लेकिन इस स्कीम का लाभ वही लोग उठा सकते है, जिनकी उम्र 18 साल से लेकर 60 साल तक रहेगी |
5.प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक खाता खोलने वाले बैंक मित्र को सर्विस टैक्स नहीं भरना पड़ेगा |
6.यदि कोई बैंक मित्र किसी भी बैंक की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा प्रदान करते है तो उन्हें इसके लिए सेवा कर नहीं देना पड़ता है |
Bank BC commission list
Bank BC commission list | कमीशन राशि |
आधार कार्ड को बैंक से लिंक करने पर | ₹5 की कमीशन राशि |
आवेदक के आधारकार्ड से बैंक खाता खोलने पर | 25 रूपये कमीशन राशि |
ग्राहक के अकाउंट में पैसे जमा और निकासी करने पर | 0.40% प्रति ट्रांजैक्शन कमीशन |
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना | ₹1 प्रति वर्ष |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अकाउंट पर | ₹30 प्रति खाता प्रतिवर्ष |
SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
SBI Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा तो आइये जानते हैं पूरी प्रोसेस-
- सर्वप्रथम आपको डिजिटल इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाते ही आपकी स्क्रीन पर डिजिटल इंडिया वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।

- होम पेज पर आपको Online Registration का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आजायेगा आपको यहाँ फॉर्म सही-सही भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
इस तरह आप बड़े ही आसानी से SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरा होने में 15 से 20 दिन लग सकते हैं। अगर आप अन्य योजनाओ और पोर्टल के बारे में जानना चाहते हैं तो पुरीजानकारी के होम पेज पर जाकर आप सर्च कर सकते हैं।
- csc e governance.
- SBI bank.
- myoxigen.
- paypointindia.
- Alankit.
- NICT-CSC.
Note:धोखाधड़ी से सावधान रहे
हम bank bc नहीं देते हम सिर्फ जानकरी देते है
FAQ’s
Bank bc kya hai?
इस ग्राहक सेवा केंद्र का उददेश्य दूरदराज इलाकों में बसे लोगो को बैंकिंग सुविधा मुहैया करवाना हैं। अगर आप इस काम में दिलचस्बी रखते हैं तो आप आसानी से ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं और लोगो की मदद कर सकते हैं।
CSP का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
CSP का फुल फॉर्म Customer Service Point होता हैं।
bank bc agent 2022
बैंक मित्र या सीएसपी बैंक के प्रतिनिधि या एजेंट के रूप में काम करता है और बैंक / शाखा के बावजूद एक निश्चित वेतन प्राप्त करता है।
इसके अलावा, उन्हें एक सुंदर कमीशन मिलता है।