Bank me khata kaise khole | बैंक में खाता कैसे खोले | मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें? | बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोले | how to open bank account online
Bank me khata kaise khole 2022: हेलो दोस्तो आपका स्वगात है हमारी website indiasevak.com में आज हम बैंक में खाता कैसे खोले ऑनलाइन की पुरी जानकरी देंगे।
दोस्तो आपने बहुत लोगो को ये कहते हुवे सुना होगा कि मुजे बैंक में खाता खोलना है लेकिन कैसे खोले, क्या करना होगा, कितने रुपये लगेंगे, बैंक में किसके पास जाना होगा, खाता खोलने के लिए क्या क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी इस बात की चिंता रहती है इसलिए वो थोड़ा डर जाता है इसलिए वो अपने साथ मे जिसको Bank me khata kaise khole की जानकारी होती है उसे साथ लेकर जाता है।
आज हम इसी को लेकर बात करेंगे।
नया बैंक खाता खुलवाने की सोच रहे है, तो हम आज के इस लेख मे आपको Bank Me Account Kaise Khole की पूरी जानकारी देने वाले है। बताएंगे आपको बैंक खाता कितने प्रकार के होते है। आपको कौनसा बैंक अकाउंट ओपन करवाना चाहिए। और कौनसा बैंक खाता खुलवाने पर ब्याज अधिक मिलता है। बताएंगे आपको Bank Account Online Open Kaise Kre नया बैंक खाता खुलवाने के लिए पात्रता, दस्तावेज, लाभ आदि की सभी जानकारी देंगे। आप हमारे इस लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहे।
दोस्तो आज के डिजिटल युग मे सभी लोगों का बैंक में अकाउंट होना चाहिए है, क्योंकि बैंक में खाता होने पर ही हम बैंक से मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं का लाभ उठा पाते है। जरूरत पड़ने पर बिना बैंक जाए ATM से पैसे निकाल सकते है, UPI के जरिये ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
बैंक खातों के प्रकार Types of bank account
बचत खाता (Saving Account)
बचत खाता किसी भी व्यक्ति के द्वारा निजी कार्यो के लिए जमा की गयी राशि को बैंक में सुरक्षित रखने के काम में आता है | बचत खाता ऐसा खाता है जिसमे खाता धारक (Account Holder) द्वारा जमा किये गए धन पर उसे बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज भी प्राप्त होता है जो कि 2% से 6% तक का हो सकता है | भारत मे ज्यादातर सबके पास बचत खाता ही होता है जिसमे आम इंसान अपनी छोटी मोटी पूंजी बचा कर रखता है।
चालू खाता (Current Account)
चालू खाता वह अकाउंट होता है, जिसका उपयोग हम व्यापारिक लेन-देन में करते है। अगर आप व्यापारी हैं, और आपका रोज पैसों का हजारों और लाखों का लेन- देन होता है,तो आपका Current Account होना बहुत जरुरी है। इससे आप जितनी बार चाहें लेन-देन कर सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं होती जबकि सेविंग अकाउंट में लिमिट होती है।
करंट अकाउंट में खाता धारक को जमा राशि पर ब्याज नहीं मिलता है। चालू खाते में खाता धारक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी प्रदान की जाती है। आप व्यापारिक लेन-देन के लिए चालू खाते का उपयोग कर सकते है।
3. सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
सावधि जमा खाता निवेश करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जिसमें आप अपने पैसे निश्चित अवधि के लिए निवेश करते हैं, और उस पर बैंक द्वारा एक निश्चित ब्याज आपकी जमा राशि पर मिलता है।
Saving Bank Account Open कैसे करे ?
सैविंग बैंक अकाउंट यानि बचत खाता आप दो तरीकों से ओपन कर सकते है। पहला तरीका है ऑफलाइन तरीके से सैविंग अकाउंट ओपन करना और दूसरा तरीका है ऑनलाइन तरीके से सैविंग बैंक अकाउंट ओपन करना। हम आपको Bank मे Saving Bank Account Open करने के दोनों तरीकों के बारे मे आपको बताएंगे।
बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट | (Documents Required to Open An Account With a Bank)
- दो पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card)
- बिजली बिल (Electricity Bill)
- पैन कार्ड ( Pan card)
- टेलीफोन बिल (Telephone Bill)
How to Open bank Account बैंक में खाता कैसे खुलवाए ऑफलाइन
बैंक में खाता खुलवाने के लिए बैंक से प्राप्त फॉर्म को भरना होता है आपके पास बैंक द्वारा मान्य डाक्यूमेंट्स होने चाहिए | तभी आप किसी बैंक में खाता खोल सकते है | यह सभी डॉक्यूमेंट आपके फॉर्म के साथ संलग्न किये जाते है | जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-
- खाता खोलने के लिए आपको बैंक में जाकर बैंक अकॉउंट का फॉर्म लेना होगा |
- यह फॉर्म बिलकुल निशुल्क होता है |
- फॉर्म लेने के बाद आपको उसे सही-सही भरना होगा |
- इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी |
- फॉर्म को भरने के लिए नीले पेन (Blue Pen) या काले पेन (Black Pen) का इस्तेमाल करे |
- फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, पता, स्थाई पता, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, नामांकित व्यक्ति का नाम (Nominee), खाते का प्रकार (Type of account) आदि की जानकारी भरना होगा |
- फॉर्म भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर (Signature) 3 से 4 बार करने होंगे |
- इसके बाद फॉर्म में फोटो को चिपकाये तथा फॉर्म के साथ मांगे गए उन सभी दस्तावेजों को अटैच कर दे |
- लगाए गए प्रत्येक दस्तावेज में अपने हस्ताक्षर करे |
- इसके बाद अपने फॉर्म को बैंक कर्मचारी से चेक करवा कर जमा कर दें |
- यदि आप एटीएम (ATM) और चेक बुक (Check Book) भी चाहते है तो उसे भी फॉर्म में टिक कर दें |
- इस तरह से आपका बैंक खाता खुल जायेगा |
- अकाउंट खुलने के 24 घंटे बाद आप पासबुक ले सकते है |
बैंक में खाता कैसे खोले ऑनलाइन
अगर आप ऑनलाइन Bank Main Khata Kaise Khole के बारे में विचार कर रहे हैं, तो बहुत सी बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग की सुविधा भी प्रदान की है। क्या आप जानना चाहते है मोबाइल या लैपटॉप से बैंक अकाउंट कैसे खोलते है Online। यदि हाँ तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आप जिस भी Bank में अपना सेविंग अकाउंट खोलना चाहते है, सबसे पहले उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले अपने सभी डाक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो तैयार रखें।
- अब बैंक की वेबसाइट के Home Page पर आपको ऑनलाइन आवेदन के विकल्प पर जाना है।
- आप जिस राज्य और बैंक ब्रांच में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं उसे चुने। फिर आप जिस प्रकार का खाता खुलवाना चाहते हैं उसका चयन करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरना है, जिसमें आपको अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के अनुसार सही-सही डिटेल भरनी होगी।
- इसके बाद आपके फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी और आधार कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए आपके पास OTP आएगा, इसे दर्ज करना है। आप बाद में अपनी कांटेक्ट डिटेल्स चेंज भी करवा सकते हैं।
- आगे आपको एटीएम, नेट बैंकिंग,चेक बुक, आदि के विकल्पों में से अपनी आवश्यकता के अनुसार डाक्यूमेंट्स का चयन करना है। बैंक द्वारा इन सर्विसेज पर कुछ चार्ज लगाया जाता है।
- अब आपको अपने डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है, आपका वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
- इसके बाद आपको कस्टमर आईडी दिया जाएगा, जिसका प्रयोग आप अपने बैंक खाते से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।
- आगे का प्रोसेस यानी की KYC प्रोसेस हर बैंक का अलग होता है, इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि आप अपने बैंक ब्रांच में जा कर KYC प्रक्रिया पूरी करें। आप चाहे तो बैंक की वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर से भी आगे के प्रोसेस की जानकारी ले सकते हैं।
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस अप्रूव हो जाने के बाद 3-5 दिनों के अंदर आपका अकाउंट एक्टिव कर दिया जाएगा।