CSC Udyam Registration | उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करे ऑनलाइन | MSME Udyam Registration online | udyam registraion in hindi, udyam registration kya hai, udyam registration kaise kare, उद्यम रजिस्ट्रेशन क्या है | New Udyam Registration Process | Udyam registration for CSC VLE | Udyam Registration Login | Udyam Certificate download
CSC Udyam Registration 2022 : हेलो दोस्तो आपका स्वगात है हमारी वेबसाइट indiasevak.com में दोस्तो आज की पोस्ट सभी csc vle भाइयो के लिए है जिनके पास csc id hai या आईडी लेना चाहते है। आज हम उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करे ऑनलाइन उसकी पूरी जानकरी देंगे।
Udyam registration for CSC VLE : अगर आप एक CSC धारक है! और आपने अभी तक MSME Udyam Registration नहीं करवाया है! जो जल्द से जल्द कर लें! और जिन भी लोगों ने पहले से ही Udyog Aadhaar Registration करवा लिया है! तो उन्हें भी दोबारा उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाकर Register करवाना होगा!
Udyam registration kya hai
उद्यम रजिस्ट्रेशन भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु-मध्यम उद्यमों के लिए शुरू किया गया नया पंजीकरण प्रक्रिया है। उद्योग आधार (Udyog Aadhaar) पंजीकरण का पुराना नाम उद्यम रजिस्ट्रेशन (Udyam Registration) के साथ बदल दिया गया है।
Highlights of Udyog Aadhaar Registration
Article about | Udyog/ Udyam Aadhar Registration |
Launched by | Mr. Narendra Modi |
Managed by | Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises |
Launched date | 15th September, 2015 |
Application Mode | Online |
Beneficiary | Citizens of the country |
Official website | http://udhyogaadhaar.gov.in |
Udyam Registration Documents
- Aadhar Number.
- pan card number
- Bank Account से सम्बंधित जानकारी
- GST से संबंधित जानकारी
- किसी भी प्रकार का Document Upload नहीं करना पड़ेगा
- जिनके पास उद्योग आधार मेमोरेंडम पहले से है! उन्हें फिर से उद्यम पोर्टल रजिस्ट्रेशन करना होगा!
Digimail CSC Login 2022 | Digimail password reset कैसे करे जाने प्रोसेस
Digital India Portal 2022 | digital india portal registration कैसे करे
Bank bc kaise le: ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले 2022 जाने प्रोसेस
MSME Udyam Registration Process उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे करे ऑनलाइन
जब, आप उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जायेंगे तो आपको दो ओप्शन्स दिखेंगे: “नए उद्यमियों के लिए जो अभी तक एमएसएमई के रूप में पंजीकृत नहीं हैं” और “आप यहाँ पुनः पंजीकरण कर सकते हैं जिन लोगों के पास पहले से EM-II या UAM के रूप में पंजीकरण है”.
दोनों ऑप्शन को देखने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की कौन सा सही ऑप्शन चुन न है. दोनों ऑप्शन के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अलग है इसलिए आपको ध्यान से इसे चुन ना है. चलिए, अब उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी तरह से समझते हैं.
New Udyam Registration Process
आप सभी को बता दें कि नीचे दिए गए Registration Process सिर्फ New MSME के लिए है! जिन्होंने कभी भी उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है! अगर आप New Enterprise है! तो नीचे दिए Steps को Follow करके अपना Udyam Registration फ्री में कर लें!
- सबसे पहले आपको Udyam Registration Portal पर जाना होगा!
- और इसके बाद ”For New Enterpreneurs Who are not registered yet as MSME” ऑप्शन पर Click करें!
- Online Udyam Registration Form खुल जाएगा! अब आपको अपना 12 अंक का आधार नंबर और उद्यमी का नाम भरना होगा!
- Details भर देने के बाद ”Validate & Generate OTP” पर क्लिक करें!
-
अपने आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP भेजने के लिए!
- आपके Aadhaar Linked Mobile Number पर OTP जाएगा! ध्यान से OTP को ”Enter One Time Password (OTP) के नीचे भरें और ”Validate” बटन पर Click करें!
- OTP Submit करने के बाद यह मैसेज Computer Screen पर दिखाया जाएगा! ”Your Aadhaar has been Validated Successfully. You can continue Udyam Registration Process” यह तभी आपको दिखाई देगा जब आप आपने सही OTP भरा होगा!
- अब सही ”Type Of Organisation” चुने इसमें आपको कई Option मिलेंगे! लेकिन आपको वही सेलेक्ट करना है! जो आपको बिजनेस के लिए है!
- Type Of Organisation सेलेक्ट करने के बाद अपना या Organisation का Pan Card Number दें! और ”Pan Validate” बटन पर Click करें!
- Pan Card Validation सफल हो जाने के बाद नीचे Scroll करें! और अपना Mobile Number और Email Id भरें!
ध्यान दें: उद्यमी का नाम Pan Card से अपने आप ले लेगा! उद्यम का नाम और प्लांट लोकेशन GST वेरिफिकेशन के बाद आपने आप Update हो जाएगी!
- ऑफिसियल पता के नीचे अपने ऑफिस का पूरा पता टाइप करें और पिछले EM2/UAM पंजीकरण संख्या को ”N/A” रहने दें!
- स्टेटस ऑफ एंटरप्राइज के नीचे बिजनेस रजिस्ट्रेशन डेट दें! और बिजनेस शुरू हुआ है! कि नहीं बताने के लिए Yes या No ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें! अगर नहीं किया है! तो आपको बिजनेस शुरू करने के तिथि देना होगा!
-
Bank विवरण के नीचे अपने एंटरप्राइज का खाता नंबर, बैंक का नाम और IFSC Code दें!
- अब ”Major Activity Of Unit/ इकाई का प्रमुख गतिविधि” के नीचे Manufacturing या Services को अपने बिजनेस नेचर के मुताबिक सेलेक्ट करें!
- मेजर एक्टिविटी ऑफ यूनिट को फिर से सेलेक्ट करें और NIC 2 डिजिट, NIC 3 डिजिट और NIC 5 डिजिट कोड्स को सेलेक्ट करें और ”Add Activity” बटन पर क्लिक करें! ध्यान रहे NIC कोड्स बिजनेस के नेचर से मिलना चाहिए!
- ”Number Of Persons Employed” के नीचे आपको बिजनेस में कितने Male और Female काम करते है!
- नंबर 22 और 23 ऑप्शन को आपको अपने मन-मुताबिक़ Yes या No में जवाब देना है! डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर अपने आप फिल हो जाता है!
- Last में आपको ”Submit & Get Final OTP” बटन पर क्लिक करना है! पुष्टिकरण के लिए आपको फिर ”Ok” ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- अब आपने अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है! कंप्यूटर स्क्रीन पर Udyam Registration Number प्रिंट होगा! Udyam Registration Certificate जेनेरेट करने के लिए OK करें! और Download कर लें! ”Print” बटन पर क्लिक करें!
Udyam Re Registration kase kare
- सर्वप्रथम आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको for those already having registration as UAM through assisted filing के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- अब आपको उद्योग आधार Verification OTP के माध्यम से करना होगा।
- वेरिफिकेशन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज करनी होगी।
- अब आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
Udyam registration helpline number
हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप ई-मेल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। ईमेल आईडी [email protected] है।
Important Links Udyam Registration
Important Links | |
Homepage | Click Here |
---|---|
Official Website | Click Here |
Udyam Registration in hindi FAQ
उद्यम रजिस्ट्रेशन क्या है?
MSME ने उद्योग आधार रेजिस्ट्रेशन को अब उद्यम रेजिस्ट्रेशन कर दिया है. उदयम रजिस्ट्रेशन के बाद आप MSME स्कीम्स का लाभ उठा पाएंगे.
Udyam registration for CSC VLE charge
ऑनलाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से मुफ्त है, आपको उद्यम के लिए एक रूपया भी नहीं देना है. उद्यम बनाने करने के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाय और फ्री में बिना कोई फीस दिए उद्यम का लाभ उठाय.
Udyam Certificate download उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड
उदयम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको उद्यम की ऑफिसियल साइट पर जाके रजिस्ट्रेशन करना है. पूरा प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद उदयम सर्टिफिकेट जेनेरेट जायेगा जिसके बाद आप उसे प्रिंट कर सकते हैं.
उदयम रेजिस्ट्रशन नंबर कैसे मिलेगा?
उदयम रेजिस्ट्रेशन नंबर पाने के लिए आपको उद्यम के ऑफिसियल साइट पर जाके रजिस्ट्रेशन करना होगा. पूरा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जान ने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.