Hdfc Zero Balance Account Opening Online 2023 | HDFC जीरो खाता ऑनलाइन

Hdfc Zero Balance Account Opening Online 2023 | HDFC जीरो खाता ऑनलाइन | hdfc zero balance account charges | how to open hdfc zero balance account | hdfc zero balance account eligibility | hdfc zero balance account opening online form | hdfc zero balance account name | hdfc zero balance khata | hdfc zero balance account interest rate | hdfc zero balance account opening online without pan card | HDFC Insta Account zero balance | HDFC Insta Account Video KYC | HDFC Insta Account minimum balance |

Hdfc Zero Balance Account: नमस्कार दोस्तों , स्वागत हैं आज आपका अपना हिंदी ब्लॉग Indiasevak.com में | आजके इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे HDFC Bank Account खुलवाने को लेकर क्यों कि अब आप केवल कुछ ही मिनटो में, अपना पूरा कम्पीट बैंक अकाउटं खुलवा सकते है जिसके लिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से HDFC Bank Account Opening Online 2023 के बारे में बतायेेगे। 

आपको बता दें कि, HDFC Zero Balance Account Opening Online 2023 के लिए आपको E KYC Through Video’s Call के द्वारा करना होगा जिसके लिए आपके पास उस समय ऑरिजनल पैन कार्ड होना चाहिए व आपके सफेद कागज पर अपना हस्ताक्षऱ करके दिखाना होगा आदि।

वहीं, आर्टिकल के अन्तिम में, हम आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप सभी Hdfc zero balance khata खोल सके और इसका पूरा – पूरा  लाभ प्राप्त कर सकें।

HDFC Zero Balance Khata kaise khole

जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट एक ऐसा सेविंग अकाउंट होता है। जिसमें आपको न्यूनतम जमा राशि रखना अनिवार्य नहीं होता है। इसके बिना कोई पैसा जमा किए हुए भी आप यह खाता खोल सकते हैं क्या खाता खोलने वक्त आपसे कोई भी चार्ज नहीं मांगा जाएगा इसीलिए इसे जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कहा जाता है।

HDFC Insta Account zero balance Online 2023 – Overview

बैंक का नाम HDFC Bank
आर्टिकल का नाम Hdfc Zero Balance Account Opening Online 2023
आर्टिकल का प्रकार Latest Update
लेख का नाम Online Account Opening Process in HDFC Bank
Mode of Application Online
Mode of EKYC Through Video Call
Requirements? Original Pan and Your Signature on White Paper During the E KYC Video Call.
Official Website Click Here

 

Hdfc Zero balance account opening online hindi

देश में तेजी से डिजिटलाइजेशन बढ़ा है, वहीं बैंकिंग सेक्टर में भी बहुत सारे काम अब ऑनलाइन हो रहे हैं जिससे न सिर्फ समय बचता है बल्कि कम समय में लोगों की जरूरते पूरी हो जाती हैं. अब एक अकाउंट होल्डर नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप के जरिए 24×7 अपने खाते को एक्सेस कर सकता है. वहीं HDFC Bank अपने कस्टमर्स को विशाल नेटवर्क का ब्रांच और एटीएम भी मुहैया करा रहा है.

इसके डेबिट कार्ड पर आपको एक्सक्लूसिव डील और ऑफर भी मिलेगा जिसमें दूसरी चीजों के अलावा लाइफस्टाइल और हेल्थकेयर सुविधाएं हैं. एचडीएफसी बैंक सेविंग्स अकाउंट के कुछ वैरिएंट में एटीएम से अनलिमिटेड कैश विड्रॉल और जीरो बैलेंस मेंटेनेंस की भी सुविधा है, जिससे सेविंग्स अकाउंट और आकर्षक हो जाता है.

Hdfc Zero Balance Account Opening features

HDFC जीरो खाता ऑनलाइन खोलने के बहुत से फायदे है जिनमे कुछ को हम यहाँ बता रहे है।

  • फ्री में पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं।
  • HDFC zero account में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • बैंक अकाउंट में पैसा न होने की वजह से कोई चार्जेज नहीं लगता।
  • सरकारी योजनाओ जैसे केंद्र की योजना और राज्य योजनाओ का सीधा फायदा बैंक अकाउंट में मिलता है।
  • फ्री में HDFC Bank Net banking का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • HDFC नेटबैंकिंग से कोई भी ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • कोई भी ऑनलाइन रिचार्ज जैसे मोबाइल रिचार्ज या DTH रिचार्ज कर सकते हैं।
  • इस अकाउंट से कोई भी ऑनलाइन बिल जैसे बिजली का बिल , स्कूल फीस या टेलीफोन बिल भर सकते हैं।
  • इस अकाउंट से कोई भी ऑनलाइन टिकट जैसे हवाई जहाज की टिकट , रेलवे की टिकट या बस की टिकट बुक करा सकते हैं।
  • HDFC zero account balance का एटीएम इस्तेमाल करते किसी भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं।
  • फ्री की चेक बुक का इस्तेमाल करके किसी को भी पेमेंट दे सकते हैं।

Hdfc Zero Balance Account eligibility

  1. खाता धारक की ऊपर 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  2. खाता धारक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  3. पहले से कोई hdfc bank me खाता नही होना चाहिए

अन्य बैंकों में खाता खोलने के लिंक

PNB online account opening 2022: PNB में ऑनलाइन खाता कैसे खोले

ICICI Zero balance account opening online 2022: अब खोले 5 मिनट में जीरो बैलेंस खाता

Airtel Payment Bank Zero Balance account open | एयरटेल पेमेंट बैंक खाता कैसे खोले

Paytm Zero Balance Account Opening online in hindi 2022 | पेटीएम खाता

Nsdl payment bank bc registration | NSDL पेमेंट बैंक का CSP कैसे ले जाने

Hdfc Zero Balance Account Opening Online documents

एचडीएफसी बैंक ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है
जो इस प्रकार है –HDFC Zero Balance Khata kaise khole

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • एंड्राइड फोन या लैपटॉप विद कैमरा

How To Open HDFC Zero Balance Account 

Hdfc Zero Balance Account Opening Online

हमारे सभी भाई और बहन जिन्होंने सोच लिया है कि हमे HDFC INSTA SAVING ACCOUNT OPEN करवाना है तो उनको स्टेप बाई स्टेप फ्लो करना होगा जिस से आप अपना hdfc zero balance account opening online कर सके।

यदि आप भी घर बैठे – बैठे अपना  बैंक अकाउंट HDFC Bank  मे, खुलवाना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • HDFC Bank Account Opening Online 2022  के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा 
  • इस पेज पर आपको Open your Digital Savings bank account with zero touch स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे
  • नीचे में Open Your Account Now  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज Let’s Get Started खुल जाएगा। यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और नीचे पैन कार्ड नंबर डाल कर फिर निचे कैप्चा को भरना है और consent पर टिक लगा कर proceed पर क्लिक करना है।
  • इसके तुरंत बाद आपके फ़ोन पर एक 6 डिजिट का OTP आएगा। आपको उसे डाल कर फिर proceed पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज KYC Document खुलेगा और आपके सामने 4 ऑप्शन आएँगे। आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड आदि। आपको इनमें से किसी एक को चुनना है। यहाँ में आधार कार्ड पर टिक करता हूँ। इसके बाद आपको agree पर क्लिक करना है और यहाँ पर आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालना है। इसके बाद आपको proceed पर क्लिक करना है।
  • चयन करने के बाद आपको अपने  आधार कार्ड नंबर  दर्ज करना होगा और OTP Verification करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप  जिस प्रकार का खाता खोलना चाहते है उसका  चयन करना होगा,
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको  बैंक ब्रांच ( बैंक शाखा)  का चयन करना होगा,
  • चयन करने के बाद आपके सामने इसका  आवेन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • इसके बाद आपको E KYC Through VIdeo Cal का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करके इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और
  • अन्त में आपको  मैसेज मिलेगा कि, आपका बैंक खाता सफलतापूर्वक  खोल दिया गया है जो कि, इस प्रकार का होगा 

तो दोस्तों इस प्रकार आप अपना Hdfc Zero Balance Account Opening Online 2023 कर सकते हो।

HDFC zero balance account customer care number क्या है

HDFC टोलफ्री नंबर 1860 267 6161 है

HDFC Zero balance account charges 

Zero Balance Account Services Service Charges
मिनिमम बैलेंस चार्जेज  Nil
नॉन मेंटेनेंस चार्जेज  Nil
चेक बुक चार्जेज पहली बार issuance फ्री
25 चेक की चेक बुक Free
25 से ऊपर चेक बुक पर 100 रूपये प्रति चेक बुक

 

निष्कर्ष

आज आर्टिकल मे, हमने आप सभी को विस्तार से ना केवल HDFC Zero Balance Account Opening Online 2023   के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी  ऑनालइन प्रक्रिया  की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, आर्टिकल पंसद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेट जरुर करेगे।

HDFC Zero Balance Account kaise khole importants links

Direct link Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

 

HDFC Zero balance account In Hindi FAQ

HDFC जीरो बैलेंस अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं?

इस अकाउंट में सबसे पहले आपको मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर आप अकाउंट में पैसे रखते हैं तो इसकी कोई अपर लिमिट भी नहीं है. इस अकाउंटहोल्डर को बेसिक रुपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड जारी किया जाता है. इस कार्ड पर कोई एनुअल चार्ज भी नहीं लिया जाता है.
एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?

एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ?

  1. HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें
  2. InstaAccount ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  3. Mobile Number एंटर करें
  4. Pan number enter करे
  5. कैप्चा कोड डाले
  6. Aadhaar Number सेलेक्ट करें
  7. OTP वेरीफाई करें
  8. Account Type सेलेक्ट करें
  9. Bank Branch सेलेक्ट करें
  10. पर्सनल डिटेल एंटर करें
  11. Kyc करे 
  12. इस प्रकार आपका खाता खुल जायेगा।

जीरो बैलेंस अकाउंट से क्या फायदा है?

  • फ्री में पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं।
  • HDFC zero account में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • बैंक अकाउंट में पैसा न होने की वजह से कोई चार्जेज नहीं लगता।
  • सरकारी योजनाओ जैसे केंद्र की योजना और राज्य योजनाओ का सीधा फायदा बैंक अकाउंट में मिलता है।
  • फ्री में HDFC Bank Net banking का इस्तेमाल कर सकते हैं।

HDFC Zero balance account charges

इस HDFC Insta Account zero balance में कोई भी चार्ज देने की जरूरत नह है।

शेयर करें

Leave a Comment