इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहा आज इस आर्टिकल के जरिये स्टेप BY स्टेप यहाँ बताएँगे। अब आप भी घर बैठे aadhaar card के द्वारा जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
मेने भी इसी प्रोसेस से अपना खाता ICICI ZERO MINE ACCOUNT OPENING किया है। सोचा आप तक मेरी ये जानकारी काम आये।
ऐसे ही csc seva, aeps, बैंकिंग की अपडेट पाने की लिए आप हमसे जुड़ सकते है
अगर आप हमसे पूछे कि बेहतर सर्विस वाला जीरो बैलेंस वाला बैंक कौन सा है, जिसमें सेविंग अकाउंट ओपन कराया जाए तो जवाब होगा “आईसीआईसीआई बैंक” आईसीआईसीआई बैंक सबसे बेस्ट इसलिए है,क्यों कि इस बैंक की खोलने की प्रोसेस बहुत ही सरल है, जिसे कोई भी icici zero balance account खोल सकता है।
ICICI ZERO BALANCE ACCOUNT OPENING:
ICICI Bank ने एक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए एक एकाउंट process किया है जिसका नाम है Mine Saving Account. इस अकाउंट को ऑनलाइन खोल सकते है जिसके लिए आधार कार्ड और pan कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी और आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए. इस अकाउंट की kyc भी ऑनलाइन ही कर सकते है विडियो पर.
ICICI ZERO MINE ACCOUNT 2022 की प्रोसेस हिंदी में
हम आपको स्टेप BY स्टेप बताएंगे की कैसे जीरो बैलेंस एकाउंट खोल सकते है।
ICICI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये:
आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। यहाँ हमने इसका डायरेक्ट लिंक यहाँ दे दिया है, जिससे आप सीधे उस पेज को ओपन कर सकेंगे – Mine Savings Account
ICICI ZERO MINE ACCOUNT
लोकेशन की परमिशन देना:
आप जब ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाये तब आपसे apply now से पहले लोकेशन की परमिशन लेगा वो देनी पड़ेगी, जिस से बैंक वाला आपकी लोकशन सेलेक्ट कर सके।
Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करें
वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ आपको Mine Savings Account ऑप्शन में Apply Now बटन पर क्लिक करना है।
Mobile Number, Email ID एवं PAN नंबर भरें
अब आपको सबसे पहले यहां पर अपने मोबाइल नंबर , एक ईमेल आईडी और पैन कार्ड नंबर डालना होगा। मोबाइल नंबर और ईमेल आई में आपके खाते से सम्बंधित नोटिफिकेशन आएगा। इसलिए इसे सही से भरें। इसके बाद Continue ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी भरे
आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को भरकर Continue कर दें। ध्यान दे ओटीपी भरने का टाइम 2 मिनट होता है, अगर 2 मिनट में ओटीपी नही आये तो resend कर सकते है।
Aadhaar Number भरें
इसके बाद इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा। आधार कार्ड नंबर डालकर Proceed ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उ
एक OTP प्राप्त होगा। उसे यहाँ निर्धारित बॉक्स में भरकर Continue कर दें।
पर्सनल डिटेल्स भरे
अब आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी है। जैसे आप आप मैरिड है या सिंगल है। आपका व्यवसाय है या आप सेल्फ एम्प्लॉयड है उसे सेलेक्ट कर लेना है। अगर सेल्फ एम्प्लॉयड है तो आपके सोर्स आफ इनकम क्या है सेलेक्ट करें। अब अपनी शैक्षणिक योग्यता जैसे अंडर ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन सेलेक्ट करें। यहाँ दिए गए सभी डिटेल्स को सेलेक्ट करने के बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
ICICI Bank ZERO Balance Account Opening in hindi 2021 मोबाइल से
Nominee सेलेक्ट करें
बैंक खाता में नॉमिनी होना जरुरी है। वैसे ये ऑप्शनल भी है। अगर आप नॉमिनी ऐड नहीं करना चाहते तो आगे बढ़ जाएँ। लेकिन अगर आपको नॉमिनी ऐड करना है, तो आप यहां जिसको भी नॉमिनी बनाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करेंगे। जैसे कि अगर फादर को नॉमिनी बनाना है तो आप इस पर क्लिक करेंगे। इसके बाद यहां पर फादर की डेट ऑफ बर्थ डालेंगे। इसके बाद यहां मदर नेम डालेंगे और Continue ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे।
अपना एड्रेस भरना:
अब आपको यहां पर आपको कम्युनिकेशन एड्रेस डालना होगा। जहां पर भी आपको अपना डेबिट कार्ड और चेक को मंगानी है, इसमें आप यहां पर जो भी एड्रेस डालेंगे उसी एड्रेस पर आपका डेबिट कार्ड और चेक बुक सेंड की जाएगी।
Note: अपना एड्रेस सही से भरे जिस से बाद में कोई प्रॉब्लम नही हो।
टर्म्स ओर कंडिक्शन को सेलेक्ट करना
सभी डिटेल भरने के बाद अगले स्टेप में टर्म एंड कंडीशन पेज आएगा। इसमें आपके खाता खोलने की सभी नियम व शर्तें लिखी हुई होगी। आप चाहे तो इसे पढ़ सकते है। इसके बाद यहां दिए गए चेक मार्क को लगाकर इसे एक्सेप्ट करेंगे। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी पर OTP आएगा। इसे ध्यान से भरें और Continue करें।
खाते में पैसे जमा कराना:
अगले स्टेप में आपके सामने पैसा जमा करने का ऑप्शन आएगा। आप चाहे तो अपने अकाउंट में 5000 रूपये से लेकर 50000 रूपये तक जमा कर सकते है।
ये ऑप्शनल है आपको जमा करना जरुरी नहीं। क्योंकि ये icici की zero balance account है इसलिए यहाँ पर SKIP बटन पर क्लिक कर सकते है।
यह भी पढ़े
Roinet xpresso login 2022: रोइनेट एक्सप्रेसो की सम्पूर्ण जानकारी
Spice money new update: स्पाइस मनी ने सब डिस्टिब्यूटर आईडी को बंद किया
आईसीआईसीआई अकाउंट ओपन होना:
पैसे जमा कराने वाले ऑप्शन को स्किप करने पर अकॉउंट ओपन हो जायेगा कुछ इस तरीके से आपके सामने बैंक की तरफ से congratulations लिखा हुआ आयेगा
साथ ही INSTA SAVE MINE ACCOUNT No. लिखा हुआ रहेगा
ओर नीचे ब्रांच नाम और IFSC CODE रहेगा
icici zero balance account video kyc

वीडियो केवाईसी ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे। इसमें आपको अपना पैन कार्ड दिखाना होगा और एक सफ़ेद पेज पर आपको सिग्नेचर करके दिखाने होंगे। इस तरह आपकी फुल केवाईसी ऑनलाइन ही कंप्लीट हो जाएंगे। ये बहुत आसान है और आप जिस तरह वीडियो कॉल करते है ठीक उसी तरह ये kyc भी वीडियो कॉल में पूरी हो जायेगा।
ICICI ZERO BALANCE ACCOUNT OPENING
ICICI इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव करना
अकाउंट खुलने के बाद आपको कस्टमर आई डी प्राप्त होगा। उसके द्वारा आप ऑनलाइन बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है। इसलिए सबसे पहले www.icicibank.com को ओपन करना होगा। उसके बाद ऊपर Login बटन पर क्लिक करें। इसके बाद Get User ID ऑप्शन को सेलेक्ट करें। यहां पर आपको यूज़र आईडी डाल यानि कस्टमर आई डी दाल देनी है। इसके बाद यहां पर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे।
अगले स्टेप में आपको पासवर्ड सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। यहाँ आपको 8 अंक से अधिक कोई स्ट्रांग पासवर्ड सेलेक्ट कर लेना है। पासवर्ड एंटर करने के बाद आगे बढ़ें। अब आपका पासवर्ड जनरेट हो जायेगा। अब हमें लॉगिन करना है। इसके लिए फिर से आईसीआईसीआई बैंक की लॉगिन पेज पर आइये और अपने username और password से लॉगिन करें। लॉगिन होने के बाद आपके इंटरनेट बैंकिंग का डेशबोर्ड खुल जायेगा। अब आप ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है।
Important Links
सारांश :
आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले,( Icici zero MINE account opening) इसकी पूरी जानकारी हमने यहाँ स्टेप by स्टेप बताया है। अब आप घर बैठे आधार वेरिफिकेशन के द्वारा Icici zero balance account opening कर सकेंगे। अगर फिर भी आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। मिलते है बैंकिंग सम्बंधित एक नई जानकारी के साथ। धन्यवाद !
FAQ
1.ICICI zero balance account opening online कर सकते है?
हा कर सकते है, बसर्ते आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो।
2. ICICI जीरो बैलेंस ACCOUNT ओपन करने पर हमें क्या क्या साथ मे मिलेगा?
ATM, CHACK BOOK, वेलकम लेटर
3.क्या वीडियो KYC फुल KYC मानी जायेगी?
हा, अगर आप वीडियो KYC ऑनलाइन करते है तो फुल KYC मानी जायेगी
4. ICICI बैंक की पासबुक कैसे मिलेगी?
बैंक की पासबुक के लिए आपको जिस ब्रांच में आपने खाता खोला है ,वहा से जाकर ले सकते हो
5. Mine saving account पूरी तरह से जीरो बैलेंस खाता है?
हा, इसमें कोई भी बैलेंस मेंटेन नही करना
6.icici zero balance खाता खोलने की उम्र
18- 35 साल
7.डेबिट कार्ड कितने दिन में घर पर आता है?
7 दिन के अंदर एटीएम कूरियर से आपके एड्रेस पर आ जायेगा।