IIBF Certificate download | how to download iibf | IIBF Certificate download कैसे करे | download IIBF Certificate online |iibf certificate exam | iibf bc certificate download | iibf certificate online
हेलो दोस्तो आपका स्वागत है एक बार फिर से हमारी नई पोस्ट मे जिसका नाम है IIBF certificate download कैसे करे और IIBF BC certificate ऑनलाइन कैसे मिलेगा। आप पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें और आसानी IIBF BC EXAM certificate download करे।
IIBF Certificate क्या है?
अगर आप बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने जा रहे हैं | या आप बैंकिंग सेवाएं लेना चाहते हैं तो वहां पर आपको आईआईबीएफ सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है तो आप ऑनलाइन आईआईबीएफ सर्टिफिकेट कैसे बना सकते हैं और अगर आपने पहले से अपना आईआईबीएफ सर्टिफिकेट बनवाया हुआ है |
दोस्तों फ़िलहाल तो सभी aeps कंपनी ने Iibf सर्टिफिकेट लागू नही किया है लेकिन भविष्य में सभी बैंकिंग कार्य करने वालों के लिए ये अनिवार्य कर दे इएलिये आप भी
आप अपना IIBF Certificate Download करना चाहते हैं | तो उसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे आप आईआईबीएफ सर्टिफिकेट को लेकर बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं IIBF Certificate exam पास करके आसानी से प्राप्त कर सके
IIBF क्या है, iibf एग्जाम कैसे देना है,कितनी फीस लगेंगी इन सब की जानकारी के लिए आप हमारी अन्य पोस्ट पढ़े जिसका लिंक में दे रहा हु
IIBF BC EXAM registration 2022 : Fino IIBF Exam पंजीकरण
आज की पोस्ट में हम IIBF Certificate download करने का प्रोसेस जानेंगे अगर आपने एग्जाम पास कर लिया है तो आपको सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी।
IIBF Certificate
दोस्तों Bank Mitra BC Agent के लिए एक और नई जानकारी निकल कर आ रही है! अगर आप भी Bank Mitra BC Agent बनना चाहते है! या फिर पहले से CSC Bank Mitra का काम कर रहे है! तो इसके लिए आरबीआई ने सभी BC Agent के लिए IIBF Certificate नई गाइडलाइन जारी कर दी है! जिसमे बताया गया कि अब सभी Bank Mitra BC Agent को IIBF का एग्जाम पास करना होगा! जोकि एक IIBF Certificate मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र है!
और यह आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है! जो भी Bank Mitra BC Agent इस परीक्षा को पास नहीं करते है! और अपने पास IIBF Certificate नहीं रखते है! उनके बैंक मित्र KO Code को स्वतः ही ब्लॉक कर दिया जाएगा! और वह बैंक मित्र का काम नहीं कर पाएंगे!
Iibf Certificate Download online
अगर आप अपना Iibf Certificate Online Download करना चाहते हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं?
- सबसे पहले आप IIBF के ऑफिसियल वेबसाइट http://www.iibf.org.in/ पर जाए!
- वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज दिखाई देगा!
- अब आपको Apply For duplicate तीन नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है!
- अब आपके सामने नए टाइप में एक विंडो खुल कर आएगा! कुछ इस प्रकार से होगा!
- आपके पास पहले से मौजूद Membership / Registration No टाइप करके जैसे ही गेट डिटेल्स पर क्लिक करेंगे!
- नीचे आपका बेसिक डिटेल दिखाई देगा! जानकारी सही होने की स्थिति में आप सिक्योरिटी कोड टाइप करके Submit करेंगे!
- बैंक बीसी डुप्लीकेट सर्टिफिकेट, IIBF BC duplicate Certificate in e-format पाने के लिए आपको रु236 की राशि ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से Pay करनी होगी!
- जैसे ही आप यह प्रक्रिया कम्पलीट करेंगे! आपके ई-मेल पर 1 महीने के भीतर आपका डुप्लीकेट सर्टिफिकेट मिल जाएगा!
Link IIBF Certificate Online Apply
Service Name | IIBF |
Service | IIBF Certificate |
IIBF Certificate Download | Click Here |
BC Agent Find | Click Here |
Website | Click Here |
ऑनलाइन कंप्लेंट आईआईबीएफ सर्टिफिकेट?
अगर आपका आईआईबीएफ सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आपको उसकी शिकायत कैसे करनी है उसके लिए निमृत प्रक्रिया अपनाएं |
- सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं |
- अब आपके सामने कंप्लेंट का पेज खुल जाएगा |
- यहां पर अपनी समस्या लिखें |
- और स्टेप बाय स्टेप इस कंप्लेंट फॉर्म को भरें |
- अगर कोई दस्तावेज है या लिखित में कोई शिकायत है उसको अपलोड करें |
- इसके बाद सम्मिट के बटन पर क्लिक करें |
FAQs
बैंकिंग ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको Iibf Certificate की आवश्यकता होती है
आप इस वेबसाइट पर जाकर आईआईबीएफ सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं |
आपको ऊपर आर्टिकल में आईआईबीएफ सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया बताई गई है वहां से अपना आईआईबीएफ सर्टिफिकेट बनाएं |
आवेदन करने के बाद और एग्जाम देने के बाद 45 से 90 दिनों के अंदर आपको अपना आईआईबीएफ सर्टिफिकेट मिल जाता है