PNB Atm Pin Generate Online | पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें

PNB Atm Pin Generate Online | पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें | mobile se pnb atm pin kaise banaye | pnb atm pin generate sms number | how to generate pnb atm pin first time | pnb atm pin generate number | pnb atm pin generate customer care number | pnb generate atm pin | pnb atm pin generate kaise kare | PNB Atm Pin Generate hindi | how to generate pnb atm pin at home | PNB Bank ATM card activation | PNB Green PIN OTP not received |
Pnb bank का ATM पिन कैसे बनाएं |

PNB Atm Pin Generate : हेलो दोस्तो आपका स्वगात है हमारी ओर आप सबकी भरोसेमंद ओर सही जानकारी देने वाली वेबसाइट indiasevak.com में जहाँ आपको बैंकिंग ,योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जाती है। आज की पोस्ट हमारी उन सभी बैंक कस्टमर से जिनका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। या फिर आप pnb zero balance account open करना चाहते है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि PNB ATM Pin Generate online, Activate and Change Kaise Kare तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें. क्यों कि आप लास्ट तक पढ़ोगे तो आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी

इस प्रकार, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स  भी प्रदान  करेगे ताकि आप सभी को पूरा पूरा लाभ घर बैठे मिल सके।

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?

दोस्तों आप सभी को पता होगा कि जब भी हम किसी भी बैंक में नया खाता खुलवाते है तो हमे बैंक atm card देता है जिसका यूज़ करके हम लेनदेन के लिए कैश निकालते है। उसी कैश को atm से निकालने के लिए PNB Atm Pin Generate करना पड़ता है।

पहले PNB ATM Card का Pin Generate करने के लिए आपको Bank के Branch के चक्कर काटने पड़ते थे. फिर Bank से जो Pin मिलता था उसी से ATM Card एक्टिवेट करना पड़ता था.

लेकिन Punjab National Bank की नयी सुविधाओं के अनुसार अब आप बिना कहीं जाए घर बैठे ही ATM/Debit कार्ड का Pin Generate कर सकते हैं. चलिए जानते हैं पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन जनरेट कैसे करते हैं.

Punjab Bank ATM Pin Generate Overviews

आर्टिकल का नाम PNB Green Pin ATM PIN SET
बैंक का नाम पंजाब नेशनल बैंक
सर्विस का नाम Punjab Bank ATM Pin Set
लाभार्थी पंजाब बैंक के सभी खाताधारक
उद्देश्य आसानी से ऑनलाइन एटीएम पिन सेट करना
अधिकारिक वेबसाइट Https://Www.Pnbindia.In/
हेल्पलाइन नंबर 1800 180 2222

 

How to Generate Pnb atm pin first time

PNB ATM PIN बनाने का 3 तरीका हैं:- 

  1. Generate Debit Card Atm PIN Online
  2.  PNB ATM PIN Generation through PNB ATM machine
  3. PNB ATM card Green PIN Generation By PNB Net Banking

How to Generate Pnb Atm Pin:- आज के इस पोस्ट में सबसे आसान तरीका के बारे में बताऊंगा जो हैं Generate Debit Card Atm PIN Online इस सुविधा में आपको कही भी आने जाने की कोई जरुरत नही हैं आप एक रूम में बैठे अपना Atm PIN बना सकते हैं सिर्फ पाँच मिनट में। 

Mobile se pnb atm pin kaise banaye

दोस्तों आप चाहे pnb atm pin मोबाइल से बनावो या कम्प्यूटर से आपके पास कुछ जरूरी चीज उपलब्ध होनी चाहिए

  1. बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल(जिसमे कम से कम Rs. 3 रूपया होना चाहिए।  
  2. बैंक से मिला ATM कार्ड(जिसका पिन बनाना हैं। 
  3. बैंक अकाउंट नंबर/बैंक पासबुक(जिस खाते के ATM PIN बनाना हैं )

PNB Bank ATM card activation 

Pnb bank atm card pin को एक्टिवेट karne के लिए हमे सबसे पहले  PNB ATM Green Pin Generation करना पड़ेगा।

वैसे तो पीएनबी का एटीएम पिन कई प्रकार से जनरेट किया जाता है जिसमें कि आपको नीचे बताया गया है

यह सारी सुविधाओं का यूज करके आप अपने पीएनबी ग्रीन पिन जनरेट – Online PNB  ATM PIN Generation कर सकते हैं और अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट भी कर सकते हैं तो चलिए आपको नीचे बताते हैं सबसे पहले s.m.s. बैंकिंग के द्वारा

pnb atm pin generate sms number ग्रीन पिन बनाना

How to Generate New PNB ATM Card Green Pin in Hindi – SMS के जरिये PNB के ATM Card का Green Pin Generate और Activate करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मेसेज भेजना होगा. उसका बाद आपको एक मेसेज प्राप्त होगा जिसमे 6 Digit का Green Pin लिखा हुआ होगा. 

pnb ka atm pin kaise banaye :- मैसेज करने के लिए पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना हैं, उस मैसेज में आपको मैसेज लिखना हैं

⇒ DCPIN<Space> Atm Card Number() और आपको इसे भेजना हैं 9264092640 पर या 5607040 पर भी भेज सकते हैं।

ATM MACHINE के द्वारा पीएनबी ग्रीन पिन कैसे बनाये

Step -1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पीएनबी एटीएम पर विजिट करना है और साथ में आप अपने पास अपने खाते से लिंक मोबाइल नंबर भी रखना है।

Step -2. जैसे ही एटीएम मशीन के पास आते हैं तो आप अपने PNB ATM card को Swipe करना है।

Step -3 अब आपके सामने आपको भाषा सिलेक्ट करने के लिए आएगा।

Step -4. इसके बाद एटीएम मशीन के स्क्रीन पर ग्रीन पिन का ऑप्शन दिखाई देगा जिसको सेलेक्ट कर लेना है।

इस प्रकार आप pnb green pin बना सकते हो।

PNB Green PIN OTP not received

पीएनबी ग्रीन पिन ओटीपी नहीं आने का कारण है कि आपके मोबाइल में रिचार्ज नहीं है फिर आपके मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम है।

दोस्तों हमने अब तक दी जानकरी में pnb green pin generate को लेकर दी है अब हम pnb green pin otp के जरिये 4 डिजिट का atm pin कैसे बनाये उसकी जानकारी देंगे।

यह भी पढ़े

PNB account balance check 2022 | पीएनबी बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर

PNB online account opening 2022: PNB में ऑनलाइन खाता कैसे खोले

ICICI Zero balance account opening online 2022: अब खोले 5 मिनट में जीरो बैलेंस खाता

Sbi Saral Login online 2022 | एसबीआई नेट बैंकिंग सरल लॉगिन

Sbi Atm Pin Generate sms: एसबीआई पिन जनरेट कैसे करे जाने

PNB ATM pin generate कैसे करे ?

हम आपको PNB ATM pin generate करने के लिए 3 तरीके बताऐंगे  – ऑनलाइन और ऑफलाइन। आप इन 3 तरीको में से अपनी सुविधा के अनुसार किसी से भी अपना पिन बना सकते है। इन तीनो ही तरीको में हमने आपको अपना एटीएम पिन बनाना स्टेप बाई स्टेप समझाया है। 

  • PNB Atm Pin Generate Online
  • PNB Atm Pin Generate Atm Machine
  • PNB Atm Pin Generate Pnb app से

 

PNB Atm Pin Generate Online कैसे बनाये

Step 1) सबसे पहले अपने Mobile या कंप्यूटर के ब्राउज़र में पंजाब नेशनल बैंक की Official साईट netpnb.com ओपन करें.

Step 2) दायें कोने में Log in के आप्शन पर क्लिक करें.

Step 3) इसके बाद Generate Debit Card PIN का आप्शन मिलेगा, अगर Computer या डेस्कटॉप मोड में ओपन कर रहे हैं तो सामने में ही यह आप्शन रहेगा. उस पर क्लिक करें.

Step 4) फिर अगले पेज में Generate Debit Card PIN को सेलेक्ट करें.

Step 5) इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपका Account Number डालें और Continue पर क्लिक करें.

 

PNB Atm Pin Generate Online

 

Step 6) अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 Digit का OTP आएगा उसके अगले पेज में सबमिट करें.

Step 7) इसके बाद अगले पेज के सबसे पहले बॉक्स में आपका ATM/Debit कार्ड Number डालें और उसके निचे वाले बॉक्स में आपके द्वारा Generate किया हुआ 6 Digit का Green Pin इंटर करें. इसके बाद CAPTCHA में जो लिखा है उसे वैसा ही सबसे निचे वाले बॉक्स में लिख दें फिर Submit पर क्लिक करें.

Step 8) इसके बाद New Pin Generate करने के लिए पेज खुल जायेगा. दोनों बॉक्स में आप अपने एटीएम का जो 4 अंक का पिन रखना चाहते हैं उसे डालें और Submit पर क्लिक करें. 

पीएनबी बैंक एटीएम कार्ड एक्टिवेशन – इसके बाद आपका PNB ATM Card Activate हो जायेगा और Pin भी Generate हो जायेगा. आपने जो 4 अंक का पिन अभी बनाया है उसे हर बार ATM से पैसा निकालने के लिए इस्तेमाल करना है. 

इसीलिए उसे याद रखें और किसी को भी न बताएं. इसके अलावा अगर आप Pin भूल गए थे तो वह Reset हो कर Change हो जायेगा और अभी जो नया Pin बना है उसे उपयोग कर सकते हैं.

PNB Atm Pin Generate Atm Machine

आप पीएनबी बैंक के एटीएम से ऑफलाइन अपना एटीएम पिन बना सकते हैं। इसके लिए अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम जाइए और नीचे दी हुई स्टेप्स को फॉलो करके अपना PNB ATM pin generate (offline) कर लीजिए।

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में जाएं।
  • अब आप एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड (लगाए) स्वाइप करें।
  • थोड़े समय प्रोसेस्सिंग होने के बाद स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको इन सभी ऑप्शन में से Create/Change Pin के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद OTP Generation पर क्लिक करे (इस प्रक्रिया में आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा) और फिर अपन एटीएम कार्ड बहार निकल ले।
  • अब आप फिर से अपना एटीएम कार्ड लगा दीजिए। आपके सामने फिर से वही ऑप्शन आ जाएंगे। इनमे से Create/Change Pin पर क्लिक करे।
  • इसके बाद OTP Validation पर क्लिक करे और फिर अपने फ़ोन पर आए हुए OTP को यह लिख दीजिये। OTP डालने के बाद अंत में Yes पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने एटीएम पिन बनाने का ऑप्शन आ जाएगा। अब आप पिन बनाने के लिए अपना पिन लिख दीजिये। आपको फिर से यह पिन लिखना है। इसके बाद आपका एटीएम पिन सक्सेस्स्फुल्ली बन जाएगा।

तो दोस्तों हमने ऑफलाइन तरीके से अपना PNB ATM pin generate सक्सेस्स्फुल्ली कर लिया है।

PNB Atm Pin Generate Pnb app से

Pnb atm pin generate customer care number

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम कार्ड कस्टमर केयर मिस्ड कॉल के ज़रिए PNB अकाउंट बैलेंस चेक

1800 180 2223 (टोल फ्री) 0120-2303090

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन बनाने की संपूर्ण जानकारी बताइए। हमें सबसे पहले एटीएम पिन बनाने के लिए आवश्यक चीजों के बारे में बताया। इसके बाद हमने आपको बताया कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से एटीएम पिन बना सकते हैं।

हमने आपको PNB ATM pin generate करने की स्टेप बहुत ही आसान भाषा में बताई। अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो अन्य लोगो को भी शेयर करे

PNB ATM PIN Generate Importants links

PNB ATM PIN Generate Click Here
Join Telegram Click Here

Pnb generate atm pin FAQ

पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कैसे चालू करें?

इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मेसेज भेजना होगा. उसका बाद आपको एक मेसेज प्राप्त होगा जिसमे 6 Digit का Green Pin लिखा हुआ होगा. जैसे ही हम Green Pin जनरेट कर के Validate करते हैं वैसे ही आपका नया PNB एटीएम/डेबिट कार्ड Activate हो जाता है.

ग्रीन पिन क्या होता है?

ग्रीन पिन, यह एक ग्रीन पहल एवं मूल्यवर्धित सेवा है, जिसे विद्यमान एवं नये डेबिट कार्ड ग्राहकों के लिए आसानी से एवं बिना किसी परेशानी के शुल्क-रहित, एटीएम पिन जेनरेट करने के लिए प्रस्तावित किया गया है.

PNB ka ATM PIN kaise banaye Mobile se

कृपया सक्रिय डेबिट कार्ड के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर से DCPIN <space> card Number डालना है और 5607040 पर एसएमएस भेजें। इस ओटीपी का उपयोग करके, किसी भी PNB एटीएम खाते के माध्यम से अपनी पसंद का डेबिट कार्ड पिन सेट कर सकते हैं। या फिर आप ऑनलाइन भी pnb ka atm pin बना सकते है जिसकी जानकरी ऊपर हमने1 बतायी हुवी है।

PNB Green PIN OTP not received

पीएनबी ग्रीन पिन ओटीपी नहीं आने का कारण है कि आपके मोबाइल में रिचार्ज नहीं है फिर आपके मोबाइल में नेटवर्क प्रॉब्लम है। 

शेयर करें

1 thought on “PNB Atm Pin Generate Online | पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें”

Leave a Comment