Reet bharti notification | Reet new update | RBSE Reet 2022 | Reet bharti new update | Rajasthan Reet new update
Reet bharti notification 2022
Rbse reet notification 2022 – राजस्थान से बड़ी खबर राजस्थान के युवाओं के लिए रीट भर्ती 2022 की विज्ञप्ति जारी हो चुकी है, राजस्थान रीट पात्रता परीक्षा के लिए 18 अप्रैल 2022 से 18 मई 2022 तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे जिसकी कंप्लीट जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है
राजस्थान में तृतीय श्रेणी अध्यापक बनने के लिए रीट परीक्षा आयोजित करवाई जाती है जिसमें 46500 के करीब पद स्वीकृत किए गए हैं और ऑफिशल नोटिफिकेशन आज जारी हो चुका है ।
REET Registration Dates 2022 : रीट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है।
RPSC 2nd grade Teacher Vacancy 2022: राजस्थान टीचर भर्ती आवेदन
Rajasthan Ration Dealer Bharti 2022: राशन डीलर राजस्थान
Agnipath Pravesh Yojana 2022: अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती
रीट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 18 अप्रैल से 18 मई 2022 तक भरे जाएंगे।
वर्ष 2021 के लेवल-2 के आवेदकों को 2022 के लेवल-2 के पेपर के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
रीट 2021 की लेवल-2 परीक्षा के रद्द होने के चलते 2022 के लेवल-2 के पेपर में शुल्क की छूट दी गई है।
REET Registration Dates 2022
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने हेतु तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।
रीट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 अप्रैल से 18 मई 2022 तक भरे जाएंगे।
REET 2022 APPLICATION FEES
रीट 2022 परीक्षा में रीट लेवल 2 के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा पिछली भर्ती रद्द होने के कारण इस बार अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में राहत प्रदान की गई है, रीट भर्ती 2022 में लेवल 2 में आवेदन निशुल्क रखा गया है,लेवल 1 में आवेदन के लिए 550 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है और जो अभ्यर्थि लेवल 1 व लेवल 2 दोनों में आवेदन करेंगे उन्हें 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा
REET Bharti 2022 QUALIFICATION DETAILS
रीट भर्ती में दो प्रकार के पद रखे गए हैं लेवल वन व लेवल 2,दोनों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता है रखी गई है level-1 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए BSTC diploma कंप्लीट या उसके अंतिम वर्ष में अध्ययन करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे इसके अलावा लेवल 2 मैं आवेदन करने के लिए स्नातक के साथ बीएड योग्यता रखी गई है जिसमें B.Ed अंतिम वर्ष में अध्ययन करने वाले अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं