SBI Balance Check Number, SBI Balance Check,sbi miss call alert ,SBI Mini Statement,How can I check my SBI account balance by missed call?,SBI Balance Enquiry,SBI Balance check Number miss call,SBI Mini Statement number,SBI balance check online,SBI online Balance Enquiry app,SBI Online Balance Enquiry by Account number,
SBI Balance Check Number 2022: हेलो आप सभी एक बार फिर से स्वगात है हमारी वेबसाइट इंडिया सेवक में , आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे हम sbi miss call alert चालू कर सकते है, जिस से घर बैठे अपने खाते का बकाया बैलेंस चैक कर सकते है।
कई बार हमें हमारे SBI अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए किसी नजदीकी ATM मशीन या फिर बैंक में जाना पड़ जाता है, और ऐसा करने में हमारा काफी ज्यादा समय ऐसे ही बर्बाद हो जाता है। लेकिन आप अपने SBI Account का Balance केवल अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मिस कॉल करके भी जान सकते हैं।
SBI Balance Check कैसे देखे
दोस्तो आज के टाइम हर बहुत से कस्टमर के पास sbi का खाता है ,जिस से वो अपने पैसे का आदान प्रदान करता रहता है, अपना लेनदेन करता है, इएलिये खाते में कितने रुपये कहा यूज़ हुवे उसकी जानकरी रखना चाहता है, लेकिन जानकरी के अभाव में वो अपना खाता का SBI online Balance Enquiry नही कर पाता है।
SBI Balance check Number miss call हमे जानकरी क्यों रखनी चाहिए
- ज्यादातर सरकारी नोकरी वालो के पास sbi का खाता होता है, उनको बार बार नंबर की जरूरत पड़ती है
- जिनके पास परिवार में छोटा फ़ोन हो उनका खाता sbi में उनको इस चीज का बहुत फायदा होता है
- सरकार ने कोई योजना के पैसे, या पगार डाली हो तो SBI Online Balance Enquiry करके बैंक से पैसे निकाल कर ला सकता है
- या जिनके खाते से पैसे कट गये उनको अपने खाते की जानकरी लेनी हो वो भी ले सकता है
- ओर भी बहुत जरूरत पड़ती है नंबर की….

दोस्तो अब हम आपको SBI Balance Check Number, miss call, sms आदि के जरिये कैसे जान सकते है बतायेंगे, तो लास्ट तक पूरा पढ़े
अगर आप हमसे जुड़ना चाहते है तो आप हमारे whatapps या telegram group, या वेबसाइट पर पर डायरेक्ट जॉइन कर सकते है जिस से कोई भी नई जानकरी आपको सबसे पहले मिल सके
SBI Balance Check Number
आप SBI की इस सर्विस से ना केवल बैलेंस इन्क्वारी और मिनी स्टेटमेंट देख सकते है, बल्कि एटीएम कार्ड ब्लॉक, कार लोन फीचर, पीएम सोशिअल सिक्यूरिटी स्कीम, ग्रीन पिन, होम & एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट और अकाउंट स्टेटमेंट जैसी कई सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है|
लेकिन इससे पहले आप मिस्डकॉल देकर बैलेंस चेक करे, आपका अकाउंट नंबर SBI Quick के लिए रजिस्टर्ड होना चाहिये| यदि अभी तक नहीं किया है तो तुरंत Registration कर सकते है –
- सबसे पहले अपना मैसेज ओपन करे फ़ोन में,
- उसके बाद नया मैसेज बनाए जहाँ आप,
- मैसेज में बडे अक्षरो में ,या कैपिटल अक्सर में REG स्पेस डाल कर एकाउंट नबर दर्ज करें
- दर्ज किये मैसेज को आप 09223488888 पर भेज दे।
SBI Missed Call Number
एसबीआई बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे दिये गए टोल फ्री नंबर पर मिस्डकॉल दे –
For Balance Enquiry | 09223766666 |
For Mini-Statement | 9223866666 |
Dial करने पर 2 रिंग के बाद ऑटोमेटिक कॉल कट हो जायेगा और SMS के द्वारा आपको खाता में कितना बैलेंस है इसकी जानकारी प्राप्त हो जायेगी|
#2 SBI SMS Banking
अगर आप एसएमएस के द्वारा बैलेंस जानना चाहते है तो आपको इस तरह से Message भेजना होगा|
Account Balance के लिए टाइप करे “BAL” और फिर 09223766666 पर भेज दे| |
Last 5 Transcation के लिए लिखे “MSTMT“और 9223866666 पर सेंड कर दे| |
3 SBI Mobile Banking App/SBI online Balance Enquiry app
जैसे आप पैसे ट्रान्सफर करने के लिए Payment Apps का इस्तेमाल करते है| वैसे ही अब SBI के इन Balance Enquiry Apps की मदद से कई सारे कामों को ऑनलाइन कर सकते है|
SBI Quick App balance कैसे देखे?
- पहले SBI Quick को Install करके Open करे|
- अब Account Services पर टैब करे|
- फिर Balance Enquiry में 📞 पर क्लिक करे|
- और अपने रजिस्टर नंबर से मिस्डकॉल दे|
- कुछ ही सेकंड में बैलेंस आपके सामने होगा|
SBI Yono App में बैलेंस कैसे चेक करे?
- SBI Yono ऐप्प को खोले और लॉग इन करे|
- सबसे ऊपर Accounts पर क्लिक करे|
- अपना MPIN या Password दर्ज करे|
- अब आप बैलेंस देख सकते है|
यदि आपके पास एसबीआई नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो आप USSD Code का इस्तेमाल कर बैलेंस चेक कर सकते है| इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ये कोड Dail करना है –
*99*41# |
लेकिन अगर आप कई अन्य सर्विसेज का भी लाभ लेना चाहते है तो इस नंबर को Dial करे –
*595# |
उसके बाद सही User ID दर्ज करे और अपने सुविधा अनुसार आप्शन का Select करे –
-> Balance & Mini Statement Enquiry (Option 1)
-> Fund Transfer (Option 2)
-> MoSBI USSD Codebile Top-up (Option 3)
-> Change MPIN (Option 4)
-> Forgot MPIN (Option 5)
-> De-Register (Option 6)
और अंत में अपना MPIN Enter करते ही आपको जानकारी प्राप्त हो जायेगी|
(Note – New User रजिस्टर करने के लिए टाइप करे “MBSREG” और फिर भेज दे 9223440000 or 56767 पर|
SBI Net Banking
इसके लिए आपके पास एसबीआई नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहियें| जिसके बाद आप onlinesbi.com पर जाकर Username और Password डालकर लॉग इन करले| फिर SBI की कई फैसिलिटीस के साथ बैलेंस चेक करने की सुविधा का भी लाभ ले सकते है|
#6 SBI ATM Banking
हालाँकि ATM से बैलेंस चेक करने की सुविधा ऑनलाइन तो नहीं है| लेकिन जब आपके पास कोई दूसरा तरीका और बैंक जाने का समय ना हो तो ऐसे में आप इसे यूज़ कर सकते है –
- सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड को स्वाइप करे|
- अब Balance Enquiry पर टैब करे|
- फिर अपने 4 अंकों का PIN दर्ज करे|
- जिसके बाद बैलेंस आपके सामने होगा|
एसबीआई (SBI) पासबुक के जरिये
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बैंक में खाता खोलने पर पासबुक देता है
- ग्राहक पासबुक को अपडेट कर ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं
- ग्राहक पासबुक के द्वारा अपने खाते में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी देख सकते हैं
- पासबुक को अपडेट करवाने के लिए ग्राहक को बैंक में जाना पड़ता है
- यह उन ग्राहकों के लिए अच्छा तरीका है जो नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नहीं करते हैं
FAQ
प्रश्न. SBI अकाउंट बैलेंस इन्क्वायरी के लिए क्या नंबर है?
उत्तर: SBI अकाउंट बैलेंस जानने के लिए, खाताधारक SBI बैलेंस इन्क्वायरी टोल फ्री नंबर 09223766666 पर कॉल कर सकते हैं। खाताधारक SBI कस्टमर केयर के इन नंबर 1800112211 और 18004253800 पर भी कॉल कर सकते हैं।
प्रश्न. खाताधारक SMS बैंकिंग के द्वारा SBI खाता में उपलब्ध राशि की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकता है?
उत्तर: खाताधारक एसबीआई बैलेंस इन्क्वायरी (SBI Balance Enquiry) के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “BAL” 09223766666 पर SMS कर सकते हैं। SBI मिनी स्टेटमेंट के लिए, खाताधारक “MSTMT” को 09223866666 पर SMS कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या SBI क्विक एक ही बैंक शाखा में कई बैंक खातों को जानकारी भेजता हैं ?
उत्तर: नहीं, SBI क्विक सिर्फ रजिस्टर्ड खाते में ही मैसेज भेजता है। किसी अन्य SBI खाते में इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, ग्राहक को पहले खाते को अलग करना होगा और फिर SBI खाते के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।
प्रश्न. क्या SBI क्विक सभी प्रकार के बैंक खातों के लिए उपलब्ध है?
उत्तर: SBI क्विक केवल स्पेशल खातों के लिए उपलब्ध है। इसमें बचत खाता, चालू खाता, ओवरड्राफ्ट खाता और नकद क्रेडिट खाता शामिल हैं
प्रश्न. SBI क्विक, स्टेट बैंक एनीवेयर और स्टेट बैंक फ्रीडम ऐप से कैसे अलग है?
उत्तर: SBI क्विक, स्टेट बैंक एनीवेयर और स्टेट बैंक फ़्रीडम से पूरी तरह अलग है| पहला यह है कि SBI क्विक एक मनी ट्रांसफर सेवा नहीं है जिसका मललब है कि यह किसी ट्रांजेक्शन की सुविधा नहीं दे सकता है। दूसरा यह है कि इसको लॉग-इन करने के लिए आईडी और पासवर्ड की जरुरत नहीं होती है। ग्राहक को अपने मोबाईल नंबंर को रजिस्टर करवाना पड़ता है।