SBI Whatsapp banking registration| sbi whatsapp banking register kase करे | एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग नंबर | How to use Whatsapp banking sbi bank | SBI WhatsApp Banking Service Launched | SBI Launches SBI WhatsApp Banking Services | SBI Whatsapp banking in hindi | एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग कैसे यूज़ करे | एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग रजिस्टर कैसे करे | व्हटाप्पस से एसबीआई बैलेंस कैसे देखे
SBI Whatsapp banking registration 2022:- हेलो भाइयो आपका बहुत आभार हमारी वेबसाइट इंडिया सेवक में आने के लिए क्यों कि आज की पोस्ट बहुत ही आप सभी के लिए खास है क्यों कि बैंकिंग सर्विस में Sbi बैंक ने महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है , SBI Bank अपने सभी sbi कस्टमर के लिये SBI Whatsapp banking चालू किया है।
आप सोच रहे होंगे कि एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग क्या है इसका कैसे इस्तेमाल करना है SBI Whatsapp banking registration कैसे करे इन सभी सवालों के जवाब आपको लास्ट तक पढ़िए मिल जायेगा, ओर पोस्ट अछि लागे तो ओर लोगो को भी शेयर करके जानकारी दे।
What is sbi whatsapp banking | एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग क्या है?
एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग एक ऐसी बैंकिंग सुविधा है इसके माध्यम से आप बिना बैंक गए अपने बहुत सारे काम वॉट्सऐप बैंकिंग sbi के माध्यम से कर सकते है | इसके माध्यम से आप चैट के माध्यम से बैंकिंग से जुडी सुविधा का लाभ ले सकते है |
SBI WhatsApp Banking in hindi
Your bank is now on WhatsApp. Get to know your Account Balance and view Mini Statement on the go.#WhatsAppBanking #SBI #WhatsApp #AmritMahotsav #BhimSBIPay pic.twitter.com/5lVlK68GoP
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 19, 2022
SBI WhatsApp Banking: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ो कस्टमर्स के लिए एक नई सर्विस लॉन्च की है. बैंक के कस्टमर्स अब बिना ब्रांच गए बैंक से जुड़ी कुछ सर्विस का ऑनलाइन WhatsApp पर इस्तेमाल कर सकेंगे. SBI ने बताया कि कस्टमर्स पर WhatsApp Banking के जरिए बड़ी ही आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही वे अपना मिनी स्टेटमेंट भी WhatsApp पर प्राप्त कर सकते
एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग 2022
इसके माध्यम से आप कभी भी कहीं भी बैंकिंग से जुडी सुविधा प्राप्त कर सकते है | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी | आप बिना बैंक गए आप बैंक की सुविधा प्राप्त कर सकते है | एसबीआई की WhatsApp बैंकिंग का उपयोग आप 24×7 कर सकते है | इसके माध्यम से आप अपना बैलेंस चेक करे सकते है अपना मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है |
SBI WhatsApp Banking 2022 के लाभ
- इसके माध्यम से आप कभी भी कहीं भी बैंकिंग से जुडी सुविधा प्राप्त कर सकते है
- बिना बैंक गए आप बैंक की सुविधा प्राप्त कर सकते है
- बैंकिंग का उपयोग आप 24×7 कर सकते है |
- Sbi whatsapp banking के माध्यम से आप अपना बैलेंस चेक करे सकते है
- Sbi whatsapp banking के माध्यम से आप अपना मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है |
- बैंकिंग से जुडी सुविधा का लाभ ले सकते है |
SBI WhatsApp Banking Registration
SBI WhatsApp बैंकिंग के तहत सुविधा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट से लिंक यानी रजिस्टर Mobile Number को निकालें.
उसके बाद मोबाइल में Message बॉक्स को खोलें और नीचे बताये गए अनुसार एक SMS टाइप करें.
WAREG स्पेस Account Number - Type WAREG Space 51473344221 >> 72089 33148 Number
- मैसेज टाइप करने के बाद आप इस मैसेज को +91 72089 33148 Number पर भेजे
इसके तुरंत बाद आपको बैंक की तरफ से Confirmation का SMS मिलेगा.
इसके बाद आप अपने मोबाइल में Whatsapp को Open करें. - SBI का Whatsapp Banking उसी number के चैट बॉक्स को खोले और hi टाइप करके भेजें.
- जैसे ही आप Hi लिखकर भेजेंगे तो आपके स्क्रीन पर SBI व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस की जानकारी भेजी जाएगी.
- इसके बाद आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व्हाट्स एप बैंकिंग चालू हो जायेगा. इसमें आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं या स्टेटमेंट देख सकते हैं.
यह भी पढ़े
Sbi Atm Pin Generate sms: एसबीआई पिन जनरेट कैसे करे जाने
SBI Credit Card Status Application 2022: एसबीआई क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक
SBI Balance Check Number 2022: Enquiry through Missed Call, SMS जाने पूरी जानकरी
Bank bc kaise le: ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले 2022 जाने प्रोसेस
SBI Whatsapp Banking Active Kaise Kare?
SBI WhatsApp banking active करने के लिए आपको रजिस्टर करना होगा जो हमने ऊपर पूरा प्रोसेस बताया हुवा है उसके बाद आप sbi whatapps banking number save करना होगा
- जैसे ही आप Hi या Hi SBI लिखकर मैसेज करेगे |
- बैंक के तरफ से आपके सामने इस तरह का एक मैसेज आएगा |
Dear Customer,
Welcome to SBI WhatsApp Banking Services!
Please choose from any of the options below.
1. Account Balance
2. Mini Statement
3. De-register from WhatsApp Banking You may also type your query to get started.
जैसे अगर आप बैंक बैलेंस के बारे में जानकारी लेनी है तो आपको 1 type करना होगा | अगर आप बैंक स्टेटमेंट के बारे में जानना चाहते है तो आपको 2 type करना होगा और अगर आप एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग से डी-रजिस्टर करना चाहते है तो आपको 3 type करना होगा |
SBI Whatsapp Banking me bank balance कैसे देखें
आपके मोबाइल में Whatsapp Banking service चालू होने के बाद आप bank account balance, statement इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यदि आपको Bank Balance की जानकारी चाहिए तो 1 लिखकर send करें.
इसी तरह से आप Bank Statement देखना चाहते है तो 2 लिखकर भेजे.
किसी कारण बश यदि Whatsapp Banking को बंद करना चाहते हैं तो 3 लिखकर भेजे.
SBI WhatsApp banking number
दोस्तो आप सभी को बता दे कि sbi whatsapp banking registration करने के लिए बैंक ने sbi whatsapp banking number जारी किया है वो नंबर आप सेव कर ले।
SBI Whatsapp Banking Number – 72089 33148
SBI WhatsApp Banking Important links
Bhuvan Aadhaar Portal | Click Here |
Aadhaar Seva | Click Here |
Official website | Click Here |
SBI WhatsApp Banking FAQ
एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग क्या है?
Sbi वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा की शुरुआत कर दी है. अब आप एसबीआई के वॉट्सऐप नंबर पर चैट के जरिए बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी समेत कई सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
SBI Whatsapp Banking Number
72089 33148
एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग में रजिस्टर कैसे करे?
इसके लिए आपको निचे दिए गये नंबर पर मैसेज भेजना होगा |
ये मैसेज आपको कुछ इस तरह से लिखना होगा |
WAREG <Space> Account Number और इसे 7208933148 भेजना होगा |
Note :- ये मैसेज केवल उसी नंबर से भेजे जो आपके SBI Account में register है |
SBI WhatsApp Banking Services
- Account Balance :- इसमें आपको बैंक बैलेंस के जुडी जानकारी प्रदान की जाएगी |
- Mini Statement :- इसके माध्यम से आप अंतिम के 5 ट्रांजैक्शन के मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है |
- De-register from WhatsApp Banking