Tarbandi Anudan Yojana Rajasthan, rajasthan tarbandi anudan yojana,tarbandi yojana, rajasthan tarbandi anudan yojana,राजस्थान तारबंदी अनुदान योजना,तारबंदी अनुदान योजना राजस्थान,तारबंदी योजना,तारबंदी योजना में कितना अनुदान मिलता है,राजस्थान तारबंदी योजना 2022,राजस्थान तारबंदी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज-,किसान तारबंदी योजना क्या है?,Rajasthan Tarbandi Yojana PDF,Rajasthan Tarbandi Yojana Official Website,Rajasthan Tarbandi Yojana Online Form,किसानों के लिए योजनाएं राजस्थान 2022,मेड बंधान योजना ,मेडबंदी योजना Rajasthan
Tarbandi Anudan Yojana Rajasthan 2022:दोस्तों जेसा की आप जानते है हमारे देश के रीढ़ की हड्डी किसे कहे तो वो किसान ही है लेकिन प्राक्रतिक आपदाओ ,कर्जे के बोझ तले या फसल का उचित मूल्य न मिलने के कारण हमारे देश की ये रीढ़ की हड्डी किसान कमजोर पड़ती जा रही है और इन्हें सम्बल प्रदान करने के लिए सरकारे समय – समय पर अनेक योजनाएं चलाती है लेकिन अशिक्षा के कारण इन योजनओं की जानकारी किसानों तक नही पहुंच पाती है और वो इनका लाभ लेने से वंचित रह जाते है आज हम किसानों के लिए चलाई जा रही राजस्थान सरकार की एक योजना की जानकारी आपको देने जा रहे है जिसका नाम है “तारबंदी अनुदान योजना ” (tarbandi anudan yojana rajasthan)
जेसा की हम जानते है आवारा पशु व जंगली जानवर किसानों के खेतों में घुसकर पकी-पकाई फसल चट कर जाते है या फिर फसल को खराब कर देते है जिससे बचाव के लिए किसानों को अपने खेत की तारबंदी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है जिसे “तारबंदी अनुदान ” योजना (rajasthan tarbandi anudan yojana)का नाम दिया गया है .
Tarbandi Anudan Yojana Rajasthan 2022
इस योजना का लाभ राज्य के छोटे कर सीमांत किसानो को प्रदान किया जाएगा । इस Tarbandi Yojana Rajasthan 2022 के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी। तारबंदी होने के बाद आवरा पशुओ से फसलों को बचाया जा सकेगा । इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के तहत राज्य के किसानो को 8 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता देने का लक्ष्य रखा है । राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राजस्थान तारबंदी योजना 2022 का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले इस योजना के तहत अपना आवेदन करना होगा ।उसके बाद ही आपको इस योजना के तहत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त होगी ।
Rajasthan Tarbandi Yojana In Highlights
योजना का नाम | राजस्थान तारबंदी योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान भाई |
उद्देश्य | वित्तीय सहायता प्रदान करना |
Rajasthan Tarbandi Anudan yojana,2022 के लाभ
- इस नई योजना की सहायता से किसान अपने खेतो मे बाड़ बना कर या फिर कहे की तारबंदी करके अपने खेतो को बचा सकते है ।
- तारबंदी योजना के अंतर्गत तारबंदी का 50% खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा। बाकी का 50% योगदान किसान का होगा। इसमें अधिकतम रु 40,000 तक खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा।
- इस योजना के तहत राज्य के छोटे ओर सीमांत किसानो को ही लाभ प्रदान किया जायेगा ।
- Rajasthan Tarbandi Yojana 2022 के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी।
- इससे आवारा पशुओं द्वारा होने वाली फसल की बर्बादी को रोका जा सकेगा।
- इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी पढ़े
E shramik card kaise banaye mobile se 2022, मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाये 5 मिनट में
Mera Pani Meri Virasat 2022: मेरा पानी मेरी विरासत योजना ऑनलाइन आवेदन,
Rajasthan Technical Helper Bharti 2022: राजस्थान टेक्निकल हेल्पर भर्ती 1512 पदों पर
Tarbandi Anudan Yojana Rajasthan 2022 की पात्रता
- इस योजना के तहत किसान राजस्थान की स्थायी निवासी होने चाहिए ।
- यह योजना के लाभ के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
- आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए क्योकि सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।
- अगर आपकी जमीन पर पहले से ही किसी अन्य योजना के तहत राशि प्राप्त है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पटवारी द्वारा प्रमाणित जमीन का नक्शा व जमाबन्दी नकल 6 माह से पुराना नही होना चाइये
- शपथ पत्र देना होगा जिसमे यह लिखा हुआ हो की मेरे नाम से कुल इतनी सिंचित …. व असिंचित ……….. जमीन है में लघु या सीमांत श्रेणी में आता हू इसके अतरिक्त मेरे पास कोई जमीन नही है
Rajasthan Tarbandi Yojana Online Form आवेदन केसे करे
- नजदीकी ई मित्र केन्द्र पर उपर बताए गए दस्तावेज लेकर जाये
- ई -मित्र संचालक आपके फॉर्म एवं दस्तावेज को ऑनलाईन स्कैन करके सबमिट करके आपका ऑनलाईन फॉर्म भर देगा और उसकी रशीद आपको दे देगा जिसे फिजिकल फॉर्म के साथ लगाकर आपको अपने क्रषि ग्रामसेवक के पास या नजदीकी क्रषि विभाग के कार्यालय में अधिकतम 30 दिन में जमा करवाना होगा
- ई -मित्र संचालक इस आवेदन का शुल्क आपसे 40 रूपये लेगा
- योजना के लिए आवेदन ऑनलाईन ही होगा ऑफलाईन आवेदन मान्य नही होगा
- अगर आप स्वयं अपना फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते है तो नीचे दिए गए राजकिसान पोर्टल के लिंक से डायरेक्ट अपना फॉर्म भर सकते है
- नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके आप सामान्य जानकारी भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
Rajasthan Tarbandi Yojana Official Website क्लीक करे
Rajasthan Tarbandi Yojana PDF