Voter id Aadhar link 2022 | वोटर आईडी को आधार से लिंक कैसे करे | How to Link Aadhar with Voter Card | Linking Aadhaar to Voter ID Card | Voter ID को Aadhaar Card से SMS से | How to Link Voter ID with Aadhar Card | how तो link aadhaar to voter id online | how to link aadhaar with voter id through mobile | voter id ko aadhar card se link kase kare |
Voter id Aadhar link 2022: हेलो दोस्तो आपका स्वगात है हमारी वेबसाइट indiasevak.com में , आज हम बात करेंगे भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के आदेश के बारे में।
How to Link Aadhaar Voter ID Card: भारत का चुनाव आयोग 1 अगस्त 2022 से आधार कार्ड (Aadhaar Card) और वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) को लिंक करने का खास अभियान शुरू करने जा रहा है. इस अभियान के जरिए चुनाव आयोग (Election Commission of India) देश भर की मतदाता सूची (Voter List) को आधार से जोड़ने की तैयारी कर रहा है.
यदि आपने अभी भी अपना वोटर कार्ड-आधार कार्ड लिंक पूरा नहीं किया है जल्दी ही पूरा कर ले ,आज हम Voter id Aadhar link कैसे करे कि पूरी जानकारी देंगे ,पोस्ट अछि लगे तो शेयर जरूर करे
Link Aadhaar with Voter ID
वोटर आईडी कार्ड को आधार (Voter ID Card) से लिंक करना बेहद जरूरी काम है.ऐसा नहीं करने पर आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है,कई बार अलग-अलग जगह रहने की वजह से दो वोटर आईडी कार्ड बनवा लेते हैं और उनके जरिए दोनों जगह वोट भी डाल देते हैं. ऐसे में सरकार ने अब वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने का आदेश दिया है.अभी तक सिर्फ पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रोसेस था. लेकिन अब आप अपने वोटर आईडी कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं
अगर आपका भी आधार कार्ड वोटर आईडी से लिंक नही है तो नीचे दिए तरीको से आप भी अपना वोटर आईडी को आधार से लिंक कर सकते है।
Linking Aadhaar to Voter ID Card overviews
लेख का विषय | Voter id Aadhar link 2022 |
शुरू की गई | भारत सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | Election Commission of India |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | वोटर आईडी कार्ड में किसी तरह के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए |
साल | 2022 |
राज्य | भारत |
लिस्ट देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ ऑफ़लाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | NVSP |
वोटर आईडी को आधार से लिंक करने का उद्देश्य
नया आवेदक पहचान के उद्देश्य से निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी को आधार संख्या दे सकता है।
- एक ही व्यक्ति के नाम पर अलग-अलग जगहों पर बने कई वोटर ID की समस्या को खत्म करने में मदद मिलेगी।
- जिन वोटर्स के नाम एक से अधिक वोटर लिस्ट में या एक ही वोटर लिस्ट में एक से अधिक बार आते हैं, उन दिक्कतों को भी दूर किया सकेगा।
- इससे काफी हद तक वोटर लिस्ट को साफ करने में मदद मिलेगी।
Voter id ko aadhar card se link के लिए दस्तावेज
वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए आपको दिए हुवे दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।
- Aadhar card
- Voter ID card
- Mobile number
Note: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है
How to Link Aadhar with Voter Card
वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया को सीडिंग कहा जाता है। डुप्लिकेट मतदाताओं को खत्म करने के लिए सरकार ने कदम उठाया है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के कई तरीके है जो निम्न प्रकार है?
- Voter id Aadhar link through NVSP portal
- How to Link Aadhaar with Voter ID Online through SMS
- How to Link Aadhaar with Voter ID Online Through Phone
- How to Link Aadhaar with Voter ID Offline
Voter id Aadhar link through NVSP portal
आधार को वोटर कार्ड से ऑनलाइन लिंक करने के लिए नीचे दिए चरणों का पालन करे
NVSP portal रजिस्ट्रेशन
अगर आपने खुद को NVSP की वेबसाइट पर रजिस्टर नहीं किया है, तो सबसे पहले आपको बतौर नए यूजर रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा और लॉगइन बटन पर क्लिन करना होगा.
नीचे दिए गए New User Registration ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां यूजर्स को अपना मोबाइन नंबर और कैप्चा डालना होगा, जिसके बाद आपके पास OTP आएगा.
OTP वेरिफाई करने के बाद नए अकाउंट के पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको सारी डिटेल्स डालकर रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप वापस लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे.
How To Link Aadhaar with Voter ID Online
- सबसे पहले यूजर्स को NVSP (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल) की वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा. यहां आपको लॉगइन करना होगा.
- अब होम पेज पर नजर आ रहे Search in Electoral Roll पर क्लिक करना होगा. आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- यहां आपको अपना वोटर कार्ड, पर्सनल डिटेल्स या फिर EPIC नंबर और स्टेट डालकर सर्च करना होगा.
- यूजर्स को यहां Feed Aadhaar No का ऑप्शन मिलेगा, जो स्क्रीन की बाईं ओर दिया गया है. इस पर आपको क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक पॉप-अप विंडो ओपन होगा, जहां आपको अपनी आधार कार्ड डिटेल्स डालनी होंगी.
- इसके बाद यूजर्स को जरूरी जानकारियां भरनी होंगी और अपनी पहचान को वेरिफाई करना होगा. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर और ईमेल पर आए OTP को एंटर करना होगा.
- आखिर में सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड के लिंक होने की जानकारी होगी.
यह भी पढ़े
Rajasthan New Voter list 2022: राजस्थान वोटर लिस्ट देखे आसान तरीके से
Aadhar Card Mobile Number Link 2022 | आधार कार्ड लिंक कैसे करे?
Aadhar Card Address Change online 2022: आधार एड्रेस चेंज जाने
Jan Aadhar Card New Update 2022 | जन आधार कार्ड सुधार के नये नियम
How to Link Aadhaar with Voter ID Online through SMS
यदि आप आधार-ईपीआईसी लिंकिंग प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करने में असमर्थ हैं, तो एसएमएस द्वारा आधार को वोटर आईडी से लिंक करने का तरीका जानें।
- निम्न प्रारूप में एक एसएमएस टाइप करें।
- ECILINK<SPACE><EPIC No. of Voter Id Card No.>< SPACE><आधार संख्या>
- इसे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 51969 या 166 पर भेजें।
How to link aadhaar with voter id through mobile | फोन से आधार को वोटर आईडी से कैसे लिंक करें
आप चाहें तो यह काम एक फोन कॉल से भी कर सकते हैं. इसके लिए भारत सरकार ने कॉल सेंटर की सुविधा शुरू की है. इसके लिए आपको 1950 पर फोन करना होगा और आधार कार्ड और वोटर आईडी का नंबर बताना होगा. इसके बाद आपके दोनों दस्तावेज सफलतापूर्वक जोड़ दिए जाएंगे.
Note: सप्ताह के दिनों में 1950 नंबर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच ही कॉल करके जोड़ा जा सकता है।
How to Link Aadhaar with Voter ID Offline | वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑफलाइन कैसे लिंक करें
जिन व्यक्तियों को उपरोक्त सभी माध्यमों से लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा करने में कठिनाई हो रही है, वे आधार कार्ड और वोटर कार्ड को ऑफलाइन लिंक करने का सहारा ले सकते हैं।
- चरण 1 : अपने नजदीकी बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) से मिलें। आप ईसीआई की आधिकारिक वेबसाइट से एक का पता लगा सकते हैं।
- चरण 2 : वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक करने के लिए एक आवेदन जमा करें।
इसके बाद, बीएलओ दो दस्तावेजों को जोड़ने से पहले एक विस्तृत सत्यापन प्रक्रिया को अंजाम देगा।
वैकल्पिक रूप से, ई-सेवा केंद्र, विशेष शिविर और मतदाता सुविधा केंद्र इस गतिविधि का संचालन करेंगे। आपके इलाके में ये विशेष शिविर कब चलाए जाएंगे, इसके विवरण के लिए आप अपने स्थानीय मतदाता कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
निष्कर्ष
अपने इस आर्टिकल में, हमने आप सभी को Voter id Aadhar link online की पूरी जानकरी दी है। हमने आपको पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताया ताकि आप सभी अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
अन्त, हमें उम्मीद है कि, आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे ताकि हम इसी प्रकार के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें।
Voter id Aadhar link Importants links
Join Telegram Group | Click Here |
Voter Card Aadhaar Card Link Online | Click Here |
Login | Click Here |
Whatapps group | Click Here |
New Voter list rajasthan | Click Here |
Official Website | Click Here |
How to link aadhaar with voter id FAQ
वोटर आईडी को आधार से लिंक कैसे करे?
आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट NVSP पर जाकर लिंक कर सकते हो। या फिर phone ओर मैसेज से भी कर सकते है।
वोटर आईडी को आधार कार्ड से ऑफलाइन कैसे लिंक करें
अपने नजदीकी Booth Level Officers से कॉन्टैक्ट करें और लिंकिंग के लिए एप्लीकेशन प्राप्त करें. एप्लीकेशन फॉर्म भरें और बूथ लेवल के ऑफिसर को जमा करें इस प्रकार आप ऑफ़लाइन वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।
आधार को वोटर कार्ड से लिंक करना क्यों जरूरी है?
वोटर आईडी कार्ड को आधार (Voter ID Card) से लिंक करना बेहद जरूरी काम है. क्यों कि ऐसे करने से जो लोग दो वोटर आईडी कार्ड बनवा लेते हैं और उनके जरिए दोनों जगह वोट भी डाल देते हैं. ऐसे में सरकार ने अब वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने का आदेश दिया है. जिस से उनकी छटनी की जा सके।
voter id ko aadhar card se link kase kare
वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया को सीडिंग कहा जाता है इस प्रक्रिया को पूरा करने के कई तरीके है जो निम्न प्रकार है?
- Voter id Aadhar link through NVSP portal
- How to Link Aadhaar with Voter ID Online through SMS
- How to Link Aadhaar with Voter ID Online Through Phone
- How to Link Aadhaar with Voter ID Offline
फोन से आधार कार्ड को वोटर आईडी से कैसे लिंक करें
फोन कॉल से आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए आपको 1950 पर फोन करना होगा और आधार कार्ड और वोटर आईडी का नंबर बताना होगा. इसके बाद आपके दोनों दस्तावेज सफलतापूर्वक जोड़ दिए जाएंगे.